ENG | HINDI

ये राजस्थानी राजपूत परिवार जिसका पाकिस्तान में चलता है राज्य !

राजपूत परिवार जिसका पाकिस्तान में चलता है राज्य

राजपूत परिवार जिसका पाकिस्तान में चलता है राज्य – जैसा की हम जानते हैं और हमने देखा हुआ है कि चाहे विश्व काकोई भी कौना है, ऐसी कोई जगह नहीं है, जहाँ हिन्दुस्तानियों का वर्चस्व ना हो और फिर चाहे भारत के मित्र देश अमेरिका या रूस हो या फिर महाविरोधी देश पकिस्तान, लेकिन भारतीय लोगों ने हर जगह अपना स्थान प्राप्त किया है, और विश्व को भारतीयता से रूबरू करवाया है।

आज हम बात करने वाले हैं अपने पडोसी मुल्क पकिस्तान के बारे में जिसे आम-तौर पर भारत का ही छोटा और विद्रोही भाई माना जाता है।

राजपूत परिवार जिसका पाकिस्तान में चलता है राज्य

विभाजन के समय पकिस्तान में हुए कत्ले आम के कारण लाखों हिन्दुओं को पाकिस्तान छोड़ना पड़ा था। लेकिन विभाजन के बाद भी यहाँ ऐसे कई इलाके थे जिनमें हिन्दुओं की संख्या 80 प्रतिशत से भी ज्यादा थी। लेकिन भारत और पकिस्तान के बीच का तनाव हिन्दू और मुस्लिम के बीच का तनाव बनता गया और इसलिए पकिस्तान से हिन्दुओं की जनसंख्या लगातार कम होती गई।

लेकिन पकिस्तान में आज भी एक ऐसी रियासत है जहाँ मुस्लिम नहीं बल्कि हिन्दू राजा का राज्य चलता है। और इस रियासत का नाम है ‘अमरकोट’।

राजपूत परिवार जिसका पाकिस्तान में चलता है राज्य

इतिहास के पन्नो में हमने अमरकोट का नाम अकबर की जन्म भूमि के रूप में जाना जाता है। यह वही जगह है जहाँ हुमायूं ने शेरशाह से शिकस्त मिलने के बाद शरण ली थी।

परमार वंश से ताल्लुक रखने वाले यहाँ के सोढा राजपूत राणा बताते है कि 1965 के युद्ध से पहले अमरकोट में 80 प्रतिशत हिन्दू जनसँख्या थी जो 1971 के युद्ध के बाद यहाँ हिन्दुओं की आबादी अल्पसंख्यक से ज्यादा कुछ नहीं रही।

अमरकोट के राणा जिन्हें सोढा राजपूत राजा भी कहा जाता है, कई सदियों से अमरकोट पर शासन करते आये हैं और अब भारत-पकिस्तान विभाजन के बाद भी संवैधानिक तौर पर पकिस्तान की राजनीती में सक्रिय है। आज भी राजपूत परिवार जिसका पाकिस्तान में चलता है राज्य.

राजपूत परिवार जिसका पाकिस्तान में चलता है राज्य

यहाँ के राजकुमार करणी सिंहकी शादी 20 फरबरी 2015 को राजस्थान के कानोता के ठाकुर मानसिंह की बेटी पद्मिनी से हुई है। इनकी शादी के दौरान पकिस्तान से कुल 100 लोगों की बारात भारत आई थी। करणी सिंह को अक्सर खुली जीप या लक्ज़री गाड़ियों में बन्दूक और दुसरे शस्त्रों के साथ देखा जाता है। इनके साथ कई सारे मुस्लिम बॉडीगार्ड और कुछ राजपूत भी देखे जाते हैं। करणी सिंह को मुख्य रूप से शिकार करने का बहुत शौक है इसलिए ये अक्सर जंगल में घुमते नज़र आते हैं।

राजपूत परिवार जिसका पाकिस्तान में चलता है राज्य

करणी सिंह के दादा राणा चंद्रसेन पकिस्तान की सबसे फेमस राजनैतिक पार्टी पकिस्तान पीपुल पार्टी के संस्थापकों में से एक है। उन्होंने बेनज़ीर भुट्टों की सरकार में कई मंत्रीपद संभाले।इसके बाद इन्होने “पकिस्तान हिन्दू पार्टी” का भी गठन किया। जिसका झंडा भगवा रंग का था।इसके बाद करणी सिंह के पिता राणा हमीर सिंह सोढा भी पकिस्तान के कृषि मंत्री रह चुके हैं।

इस तरह से राजपूत परिवार जिसका पाकिस्तान में चलता है राज्य – ये सारी बातें एक ही तथ्य स्पष्ट करती है कि आज भी अमरकोट में राजपूत रोयालिटी का आज भी दबदबा है, इस परिवार को खुद पकिस्तान की आवाम का खुला सपोर्ट प्राप्त है, जो पकिस्तान में हो चुके अल्पसंख्यक़ हिन्दुओं का आज भी संरक्षण कर रहे हैं।