ENG | HINDI

अपने फायदे के चक्कर में इस इंसान ने छीन ली रणबीर कपूर से उनकी आजादी !

राजकुमार हिरानी

यह तो सब जानते हैं कि निर्देशक राजकुमार हिरानी सबसे हटके फिल्में बनाते हैं।

उदाहरण के तौर पर उनकी ‘3 इडियट्स’, ‘मुन्नाभाईऔर पीकेजैसी फिल्में काफी हैं।

अब जल्द ही वह संजय दत्त के जीवन पर बनने वाली अपनी अगली बायोपिक फिल्म के साथ दर्शकों के बीच हाजिर होंगे।

ताजा खबर यह है कि राजकुमार हिरानी ने अपनी इस फिल्म के सेट की सिक्योरिटी बढ़ा दी है। वह नहीं चाहते कि फिल्म से जुड़ी कोई भी जानकारी बाहर किसी के कानों तक पहुंचे। उन्होंने रणबीर को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह मीडिया ही नहीं, बल्कि अपने करीबी लोगों से भी दूर रहें।

इसी वजह से रॉकस्टार पिछले कुछ समय से बॉलीवुड पार्टियों से भी नदारद हैं।

राजकुमार हिरानी ने रणबीर को हिदायत दी है कि वह बेवजह बाहर न निकलें। यही वजह है कि आजकल रणबीर ने अपने दोस्तों से भी दूरी बनाई हुई है।

सूत्रों की मानें तो उन पर राजकुमार हिरानी कड़ी नजर रख रहे हैं। वह किसी भी सूरत में रणबीर का गेटअप लीक नहीं करना चाहते। तभी तो फिल्म के सेट पर किसी को भी मोबाइल फोन या कैमरा रखने की इजाजत नहीं दी गई है। पिछले दिनों सुनने में आ रहा था कि रणबीर ने फिल्म में संजय दत्त की भूमिका के साथ न्याय करने के लिए अपना कई किलो वजन बढ़ाया है

सुनने में तो यह भी आ रहा था कि वह इस फिल्म में एक या दो नहीं, बल्कि छह अलग-अलग लुक में नजर आएंगे।

शायद इसी वजह से लोगों के बीच संजू बाबा की बायोपिक को लेकर उत्सुकता पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि फिल्म की कहानी और रणबीर के लुक को लेकर तो अब सस्पेंस तब तक बरकरार रहने वाला है, जब तक कि यह फिल्म रिलीज नहीं हो जाती।

रणबीर भी गुड बॉय की तरह अपने निर्देशक का कहना मान रहे हैं और किसी ने मिल भी नहीं रहे हैं।