मेरे और मेरे मित्रो के बीच इश्क मोहब्बत की बाते चली रही थी तो सोचा, क्यूना देश के पूर्व प्रधानमन्त्री राजीव गांधी और सोनिया गांधी की प्रेम गाथा अपनी ज़ुबानी आप तक पहुचा दू.
आपने राजीव गांधी और सोनिया गांधी के प्यार के बारे में बहोत सूना-पढ़ा होगा लेकिन जो बातें हम बताने जा रहा है, वो नाही कही सूना होगा और ना ही पढ़ा होगा.
हम इन दिलचस्प किस्सों के साथ-साथ कुछ तस्वीरें भी आपको दिखा रहे है, जिनमे राजीव गांधी और सोनिया गांधी एक दुसरे में खोए हुए है.
1 . राजीव गांधी ने कैंब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज और लंदन के इम्पीरियल कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की थी. विदेश प्रवास के दौरान ही 1965 में सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात हुई थी.
2 . सोनिया गांधी का नाम शादी से पहले एंटानियो माइनो था.
3 . सोनिया गांधी के इटली के एक गरीब परिवार से थी.
4 . राजीव गांधी ने सोनिया से 28 फरवरी 1968 को शादी की थी.
5 . राजीव गांधी, सोनिया गांधी से जब भी मिलते तो एक गुलाब का फूल ज़रूर देते थे.
6 . शादी के कई सालो बाद भी इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी से खुश नहीं थी. ये शादी इंदिरा गांधी को नापसंद थी.
7 . सोनिया गांधी, राजीव गांधी का साया बनकर चलती थी.
8 . राजीव जी, सोनिया गांधी की आवाज़ के दीवाने थे. वे हमेशा सोनिया गांधी से इटली का गाना सूना करते थे.
9 . राजीव गांधी बड़े बड़े फैसलो में सोनिया गांधी की मदद ज़रूर लिया करते थे.
10 . चाहे कितना भी व्यस्त क्यों ना हो ! राजीव, सोनिया के साथ क्वालिटी टाइम बिताते ही थे.
कहते है राजीव गांधी, सोनिया गांधी के दुसरे प्यार थे. अब इस बात में कितनी सच्चाई है, ये कह पाना मुश्किल है.
लेकिन पूर्वजो का कहना था कि सोनिया गांधी राजीव गांधी को कभी अकेले बाहर नहीं जाने दिया करती थी. वो हमेशा राजीव जी के साथ रहती थी. एक बार सोनिया गांधी को छोड़ राजीव गांधी श्रीलंका दौरे पर गए, जहां उन पर हमला हुआ.
दुसरी बार फिर सोनिया गांधी को अकेले छोड़ राजीव गांधी जो बाहर गए तो कभी नहीं लौटे.
अब राजीव गांधी के सपनो को पूरा करने के मकसद से कॉग्रेस पार्टी सोनिया गांधी चला रही है.
स्वर्गीय राजीव गांधी और सोनिया गांधी के प्यार और विवाह को तो बरसो बीत गए, लेकिन आज भी सोनिया गांधी को देश की बहु नहीं बल्कि परदेसी कह कर बुलाया जाता है.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…