रेलवे की वेबसाइट जो अपनी गति और टिकिट बुकिंग क्षमता की वजह से बदनाम थी और शुरू होने के बाद से ही नुक्सान में चल रही थी.
उसका कायापलट होने की शुरुआत हो चुकी है. पहले जहाँ टिकिट बुकिंग क्षमता 2000 थी वही अब बढ़कर 7200 हो गयी है.वेबसाइट की गति में भी उल्लेखनीय परिवर्तन हुआ है. सबसे बड़ी बात ये है कि घाटे में रहने वाला IRCTC पहली बार 130 करोड़ के मुनाफे में आया है.
कहने को तो ये छोटा बदलाव है लेकिन इससे पता चलता है कि छोटा ही सही पर बदलाव की शुरुआत हो चुकी है.