राफेल दो इंजन वाला राफेल मध्यम श्रेणी का बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान है.
राफेल एक फ्रेंच शब्द है, जिसका मतलब होता है तूफान. सीरिया में फ्रांस इसी तूफान से आईएसआईएस के आतंकियों को बमों से उड़ा रहा है.
अगर आपने भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल होने जा रहे राफेल विमान की खूबियाँ और विशेषताओं को एक बार देख लिया तो आप भी इसके मुरीद हो जाओंगे.
राफेल विमान की खूबियाँ –
1- राफेल बनाने वाली कंपनी डसाल्ट का दावा है कि राफेल अपने वजन से ढाई गुना अधिक पेलोड के साथ उड़ान भर सकता है.
2- राफेल विमान ब्रह्मोस जैसी 6 सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल या 3 लेजर गाइडेड बम ले जाने में सक्षम है. राफेल हवा से जमीन पर मार करने के साथ-साथ हवा से हवा में लक्ष्य पर सटीक निशाना साध सकता है. राफेल में दोनों पंखों में दो दो मिसाइल फिट की जा सकती हैं. वहीं दो मिसाइल इसके नीचे के हिस्से में लगी होती हैं.
3- राफेल की खासियत है कि यह एक मिनट में 60 हजार फुट की ऊंचाई तक जा सकता है. हालांकि अधिकतम भार उठाकर इसके उड़ने की क्षमता 24500 किलोग्राम है. विमान में ईंधन क्षमता 4700 किलोग्राम है.
4- राफेल इस्लामाबाद और बीजिंग में बमबारी कर चार घंटे के अंदर नई दिल्ली वापस आ सकता है. राफेल की अधिकतम रफ्तार 2200 से 2500 तक किमी प्रतिघंटा है और इसकी रेंज 3700 किलोमीटर है.
5- इसमें 1.30 एमएम की एक गन लगी होती है जो एक बार में 125 राउंड गोलियां फायर सकती है. राफेल परमाणु हमले, एंटी शिप अटैक, टोही क्षमता क्लोज एयर सपोर्ट, एयर डिफेंस और लेजर निर्देशित लंबी दूरी की मिसाइल के हमले में भी सक्षम है.
6- राफेल विमान उड़ान के दौरान ही ऑक्सीजन बनाने की प्रणाली से भी लैस है, जिससे इसे ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती.
7 – राफेल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये दूसरे लड़ाकू विमानों की तुलना में लंबाई चैड़ाई में काफी कम और भार में भी काफी हल्का. राफेल विमान की लम्बाई महज 15.27 मीटर है जबकि इसकी चैड़ाई 10.80 मीटर है.
8 – राफेल मल्टी सेंसर डाटा फ्यूजन टेक्नोलाजी से भी लैस है, जिससे पायलट को युद्धक्षेत्र और आस पास की स्थिति का पूरा आभास हो जाता है और हमले के दौरान वह सही निर्णय ले सकता है.
9 वह एक ही उड़ान में कई एक्शन को अंजाम देने के साथ-साथ दुश्मन की मिसाइल को ध्वस्त भी कर सकता है. ये 3700 किलोमीटर की रेडियस में हमला कर सकता है.
10 दो शक्तिशाली इंजन वाला आसमान का ये तूफान किसी भी मौसम में काम कर सकता है. खराब से खराब मौसम में उड़ान भरने पर हवा से हवा और हवा से जमीन पर हमला करने की काबिलियत रखता है.
ये है राफेल विमान की खूबियाँ – राफेल अफगानिस्तान, इराक, लीबिया और सीरिया में अपना युद्धकौशल दिखा चुका है. वर्तमान में पाकिस्तान और चीन की बढ़ती चुनौती को देखते हुए राफेल भारतीय वायु सेना के लिए एक बेहतर विकल्प है.
भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…
शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…
सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…
परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…
कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…
जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…