विशेष

भारतीय सेना में शामिल ये राफेल लड़ाकू विमान पाकिस्तान और चीन दोनों की सिट्टी पिट्टी गुम कर देगा !

राफेल दो इंजन वाला राफेल मध्यम श्रेणी का बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान है.

राफेल एक फ्रेंच शब्द है, जिसका मतलब होता है तूफान. सीरिया में फ्रांस इसी तूफान से आईएसआईएस के आतंकियों को बमों से उड़ा रहा है.

अगर आपने भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल होने जा रहे राफेल विमान की खूबियाँ और विशेषताओं को एक बार देख लिया तो आप भी इसके मुरीद हो जाओंगे.

राफेल विमान की खूबियाँ –

1- राफेल बनाने वाली कंपनी डसाल्ट का दावा है कि राफेल अपने वजन से ढाई गुना अधिक पेलोड के साथ उड़ान भर सकता है.

2- राफेल विमान ब्रह्मोस जैसी 6 सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल या 3 लेजर गाइडेड बम ले जाने में सक्षम है. राफेल हवा से जमीन पर मार करने के साथ-साथ हवा से हवा में लक्ष्य पर सटीक निशाना साध सकता है. राफेल में दोनों पंखों में दो दो मिसाइल फिट की जा सकती हैं. वहीं दो मिसाइल इसके नीचे के हिस्से में लगी होती हैं.

3- राफेल की खासियत है कि यह एक मिनट में 60 हजार फुट की ऊंचाई तक जा सकता है. हालांकि अधिकतम भार उठाकर इसके उड़ने की क्षमता 24500 किलोग्राम है. विमान में ईंधन क्षमता 4700 किलोग्राम है.

4- राफेल इस्लामाबाद और बीजिंग में बमबारी कर चार घंटे के अंदर नई दिल्ली वापस आ सकता है. राफेल की अधिकतम रफ्तार 2200 से 2500 तक किमी प्रतिघंटा है और इसकी रेंज 3700 किलोमीटर है.

5- इसमें 1.30 एमएम की एक गन लगी होती है जो एक बार में 125 राउंड गोलियां फायर सकती है. राफेल परमाणु हमले, एंटी शिप अटैक, टोही क्षमता क्लोज एयर सपोर्ट, एयर डिफेंस और लेजर निर्देशित लंबी दूरी की मिसाइल के हमले में भी सक्षम है.

6- राफेल विमान उड़ान के दौरान ही ऑक्सीजन बनाने की प्रणाली से भी लैस है, जिससे इसे ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती.

7 – राफेल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये दूसरे लड़ाकू विमानों की तुलना में लंबाई चैड़ाई में काफी कम और भार में भी काफी हल्का. राफेल विमान की लम्बाई महज 15.27 मीटर है जबकि इसकी चैड़ाई 10.80 मीटर है.

8 – राफेल मल्टी सेंसर डाटा फ्यूजन टेक्नोलाजी से भी लैस है, जिससे पायलट को युद्धक्षेत्र और आस पास की स्थिति का पूरा आभास हो जाता है और हमले के दौरान वह सही निर्णय ले सकता है.

9 वह एक ही उड़ान में कई एक्शन को अंजाम देने के साथ-साथ दुश्मन की मिसाइल को ध्वस्त भी कर सकता है. ये 3700 किलोमीटर की रेडियस में हमला कर सकता है.

10 दो शक्तिशाली इंजन वाला आसमान का ये तूफान किसी भी मौसम में काम कर सकता है. खराब से खराब मौसम में उड़ान भरने पर हवा से हवा और हवा से जमीन पर हमला करने की काबिलियत रखता है.

ये है राफेल विमान की खूबियाँ – राफेल अफगानिस्तान, इराक, लीबिया और सीरिया में अपना युद्धकौशल दिखा चुका है. वर्तमान में पाकिस्तान और चीन की बढ़ती चुनौती को देखते हुए राफेल भारतीय वायु सेना के लिए एक बेहतर विकल्प है.

Vivek Tyagi

Share
Published by
Vivek Tyagi

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago