2- राफेल विमान ब्रह्मोस जैसी 6 सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल या 3 लेजर गाइडेड बम ले जाने में सक्षम है. राफेल हवा से जमीन पर मार करने के साथ-साथ हवा से हवा में लक्ष्य पर सटीक निशाना साध सकता है. राफेल में दोनों पंखों में दो दो मिसाइल फिट की जा सकती हैं. वहीं दो मिसाइल इसके नीचे के हिस्से में लगी होती हैं.