5) अनदेखे ख़र्चे
यह सबसे ज़्यादा चोट पहुँचाते हैं दोस्तों! सब देख-भाल के व्यापार शुरू करेंगे तब भी कभी ना कभी कुछ ऐसे ख़र्चे निकल आएँगे जिनकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी! ऐसे वक़्त के लिए भी आपके पास पर्याप्त मात्रा में धन होना चाहिए या फिर खाली समय में कोई पार्ट-टाइम काम कर लीजिये ताक़ि आमदनी होती रहे!