10) प्लैन बी
यह बहुत ही ज़रूरी है क्योंकि आप किसी ऐसी स्तिथि में कभी नहीं आना चाहेंगे जहाँ अगर किसी वजह से आप फ़ेल हो गए तो कुछ और काम करने लायक ना पैसे बचें और ना ही मनोबल! इसलिए अपनी नौकरी लड़ के मत छोड़िये, अपने पुराने बॉस के साथ संपर्क रखिये और वो सभी रास्ते खुले रखिये जिसके ज़रिये आप दोबारा नौकरी पा सकें!
इन बातों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लीजिये और जब लगे की तैयार हैं एक नयी शुरुआत के लिए, तो फिर कूद जाइए समंदर में, तैरना आ ही जाएगा!