दूसरों की नौकरी के मुक़ाबले अपना बॉस बनना सबको अच्छा लगता है|
लेकिन जल्दबाज़ी में कोई निर्णय मत लीजिये| अच्छी ख़ासी नौकरी को छोड़ व्यापार करने के जुनून को ज़रा आराम दीजिये, यह शैतान का काम नहीं है!
आईये आपको बताऊँ कौन सी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा ताक़ि व्यापार में आप ख़ूब तरक़्क़ी करें:
1) नौकरी से परेशान?
सबसे पहले यह जान लें कि व्यापार करने की दिली इच्छा है या अपनी नौकरी से परेशान होकर यह फ़ैसला ले रहे हैं? अगर परेशान हो कर व्यापार करने का मन बनाया है तो रुक जाइए, यह ग़लत फ़ैसला हो सकता है!