आपका भाग्य

आपके रहन-सहन से जुड़ी ये आदतें बिगाड़ सकती हैं किस्मत

रहन सहन से जुड़ी आदतें – कहते हैं आपकी आदतें ही आपका आने वाला कल तय करती हैं, ये आदते ही किसी इंसान को बिगाड़ती या संवारती हैं इसलिए अपनी आदतों को हमेशा अच्छा रखना चाहिए और किसी भी खराब आदत को जल्द से जल्द छोड़ देना चाहिए क्योकि इन आदतों का असर केवल आपके स्वास्थ्य और तरक्की पर नहीं पड़ता बल्कि ये हमारी तकदीर को भी बनाती और बिगाड़ती हैं।

रहन सहन से जुड़ी आदतें खराब होने की स्थिति पर हमे कईं प्रकार के ग्रह दोष भी लगते हैं।

जी हां, यूं तो आजकल हम आधुनिक जीवन के रंग में कुछ इस तरह रंग गए हैं कि इन बातों को ना मानना अपनी शान ही समझते हैं। लेकिन फिर भी ये बातें ऐसी हैं कि इन्हे मानना ही चाहिए। ये बाते वैसे तो छोटी होती हैं लेकिन इनकी वजह से कईं बार बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

आजकल भागदौड़ से भरी ज़िदंगी में और जानकारी के अभाव में लोग अक्सर गलती से ही सही पर इन आदतों को अपना लेते हैं जो कि बहुत गलत है।

आइए आपको बताते हैं वो रहन सहन से जुड़ी आदतें जिनके चलते आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

रहन सहन से जुड़ी आदतें –

१ – बाथरूम को ना छोड़े गंदा

अक्‍सर लोग नहाने के बाद बाथरूम को गंदा ही छोड़ देते हैं, आपको बता दें कि ये आदत बहुत गलत है, ऐसा करने से चंद्रमा के अशुभ फल की प्राप्ति होती है। ऐसा करने वाले घरों में रहने वाले सदस्‍य मानसिक तनाव का शिकार होते हैं।

२ – जूठे बर्तनों को रखें सही जगह

कईं लोग खाना खाने के बाद जूठे बर्तनों को वही छोड़ देते हैं ये भी हमारी तकदीर को बिगाड़ता है क्योंकि इससे हमे कईं प्रकार के दोष लगते हैं। इसलिए खाना खाने के बाद जूठे बर्तन उनकी जगह पर रखने चाहिए इससे शनि और चंद्र के दोष दूर होते हैं।

३ – देर रात तक जागना

देर रात तक जागने के बाद, सुबह देर से उठने को लोग अपनी शान और एंडवास लाइफस्टाइल का एक हिस्सा मानते हैं। जबकि इसके कारण चंद्र अशुभ फल देता है।

४ – बिस्तर को अस्त-व्यस्त ही छोड़ देना

कई लोग खाना खाने के बाद बिस्तर को यूं ही अव्यवस्थित छोड़ देते हैं, ऐसा करने  से राहु का अशुभ प्रभाव देखने को मिलता है। इसलिए सुबह उठने के बाद बिस्तर को तुरंत व्यवस्थिक कर देना चाहिए।

५ – नशे की लत और वृध्दजनों का अपमान करना

नशे की लत के कारण राहु का विपरीत प्रभाव पड़ता है इसलिए नशे और सभी प्रकार के मादक पदार्थों से दूर रहना चाहिए। घर या बाहर किसी बड़े-बुजुर्ग का अपमान करने से भी घर की बरकत कम होती है और तकदीर खराब होती है।

६ – इधर-उधर थूकने की आदत

कईं लोगों में आदत होती है कि वो कहीं भी थूक देते हैं इससे शनिदेव नाराज़ हो जाते हैं और विपरीत फल देत हैं इसलिए इस आदत को भी जितना जल्दी हो छोड़ देना चाहिए।

रहन सहन से जुड़ी आदतें – इसलिए अगर आप भी ग्रह दोषों को दूर करना चाहते हैं और अपनी ज़िदंगी में बरकत और सुख चाहते हैं तो आज से ही इन रहन सहन से जुड़ी आदतें छोड़ दीजिए वरना ग्रह दोष के कारण आपका जीवन बर्बाद हो जाएगा।

Parul Rohtagi

Share
Published by
Parul Rohtagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago