और सबसे ज़रूरी..
7) इंसान होना चाहिए
देखो यारों, आने वाले समय में रोबोट्स दुनिया पर राज करेंगे और शायद सुरक्षा सम्बन्धी सभी काम उन्हें सौंप दिए जाएँ! अगर चाहते हो की आगे चल कर लोग आपको याद करें, आपकी कमी उन्हें खले कि यार वो पुलिसवाले अच्छे थे तो ज़रा इंसान बनिए, दिमाग़ का इस्तेमाल कीजिये लेकिन दिल के साथ| आखिर अपराधी भी इंसान हैं और जिनके साथ अपराध हुआ है वो भी! सबसे बड़ी खुलासा करने वाली बात यह है कि आप खुद भी इंसान हैं तो भाई, ज़रा प्यार से लोगों का दिल जीतो, डराने -धमकाने से काम ज़्यादा दिन नहीं चलता!
इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता! अगर आज की पुलिस इस बात को दिमाग में रख कर काम करेगी, तो कई मसले अपने आप ही सुलझ जाएंगे
अगर यह गुण अपना लिए तो कौन माई का लाल रोक सकता है आपको एक कमाल का पुलिसवाला बनने से!
इन क़दमों पर चलके देखिये, नौकरी का मज़ा दोगुना हो जाएगा!