Categories: विशेष

ये 7 गुण जो हिंदुस्तानी पुलिस में होने ज़रूरी हैं! वरना काहे की पुलिस?

पुलिस का काम है आम जनता को एहसास करवाना कि वो सुरक्षित हैं और शहर में होने वाले अपराधों के अपराधियों को धड़ पकड़ना!

लेकिन ज़्यादातर पुलिसवाले पाये जाते हैं रिश्वत लेते हुए, अपराधियों के साथ साठ-गाँठ करते हुए और क़ानून की अवहेलना करते हुए!

इसीलिए आये दिन उनकी बेइज़्ज़ती होती रहती है, चाहे फिल्मों में, न्यूज़ में या फिर रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में!

अगर वो चाहते हैं की जनता हिंदुस्तानी पुलिस की  इज़्ज़त करे तो उनमें ये 7 गुण होने चाहिएँ वरना लोग शायद उनकी वर्दी से डर जाएँ, उसे पहनने वाले को बेवकूफ ही समझेंगे:

1) बहादुर और जांबाज़ होना चाहिए

अगर अपराधियों से दो-दो हाथ करने हैं तो भैया बहादुरी तो चाहिए होगी! ग़रीब आदमी के ऊपर तो सब चढ़ के बैठ जाते हैं, असली जांबाज़ी दिखानी है तो पकड़ो ज़रा किसी खूंखार अपराधी को और वो भी बिना डरे! तब मानेंगे की पुलिस की नौकरी के लायक हो और सिर्फ़ रिश्वत देकर नौकरी नहीं हासिल की!

2) समझदार और ज़िम्मेदार होना चाहिए

इतनी समझ तो हर पुलिस वाले में होनी चाहिए कि कौन से हालात में कैसे बर्ताव करना है| अगर भीड़ को तितर-बितर करना है तो वो काम बातों से हो सकता है, सीधा डंडे लेकर अपना ज़ोर दिखाना कहाँ की समझदारी है? पुलिस वालों की ज़िम्मेदारी है कि क़ानून सबके लिए बराबर हो, अमीर-ग़रीब में भेद-भाव के बिना और सभी को न्याय मिले, चाहे कुछ भी हो जाए!

3) पढ़ालिखा होना चाहिए

दोस्तों यह तो बहुत ही ज़रूरी है| चाहे कांस्टेबल हो या बड़ा अफसर, पढ़ाई-लिखाई के बिना क्या क़ानून जानेंगे और क्या क़ानून का पालन करेंगे या करवाएँगे! पढ़ाई-लिखाई से कम से कम उन में इतनी तहज़ीब और तमीज़ तो आ जायेगी कि किसके साथ कैसे बात करनी है, और साथ ही साथ पढ़े-लिखे अपराधी उन्हें उल्लू बना कर क़ानून की गिरफ्त से भाग नहीं पाएँगे!

4) अंग्रेजी का ज़रूरी ज्ञान होना चाहिए

वक़्त बदल रहा है, चाहे किसी भी शहर, प्रान्त या ज़िले के पुलिसवाले हों, आजकल अंग्रेज़ी के बिना काम नहीं चलता! न सिर्फ़ क़ानूनी दांव-पेचों के लिए पर किसी भी अपराध के सुराग ढूंढने के लिए भी आजकल तकनीक का सहारा लेना पड़ता है और बदलती हुई टेक्नोलॉजी ज़्यादा से ज़्यादा अंग्रेज़ी में ही उपलब्ध है! अगर अपराधियों से दो कदम आगे रहना है तो अपने आप को भाषा में भी आगे रखना पड़ेगा!

5) क़ानूनों और नियमों की पूरी समझ होनी चाहिए

क़ानून के रखवालों को अगर क़ानून की ही समझ नहीं है तो फिर तो चल लिया काम! हर रोज़ देश के अनेक कोर्ट्स में अलग-अलग फैसले लिए जाते हैं| उनके बारे में ज्ञान है तो सही तरीके से तफ़्तीश होगी, अपराधी को पकड़ पाएँगे और सबसे ज़रूरी यह कि उसे सज़ा भी दिलवा पाएँगे! वरना एड़ी-छोटी का ज़ोर लगा कर जिस अपराधी को पकड़ा था, क़ानूनी जानकारी के बिना ठेंगा दिखा कर साफ़ रिहा हो जाएगा और आप रह जाएँगे यह सोचते हुए कि कोर्ट ने अन्याय किया है!

6) नौकरी के प्रति ईमानदार होना चाहिए

जो हाथ खाना खिलता है, उसी को काटना कहाँ की अक्कलमंदी है? माना कि आज भी हमारे देश में पुलिस की नौकरी में ज़्यादा कमाई नहीं होती लेकिन फिर कोई ज़बरदस्ती तो आप को पुलिस की नौकरी में नहीं भेजता ना| अगर अपनी मर्ज़ी से देश की सेवा के लिए आप पुलिस में आये हैं तो ईमानदारी से उस काम को कीजिये! झूठ, धोखा, और बेईमानी ना सिर्फ़ आपको पर आप पर निर्भर जाने कितने लोगों को मुसीबत में डाल सकती है, कभी सोचकर देखिएगा!

और सबसे ज़रूरी..

7) इंसान होना चाहिए

देखो यारों, आने वाले समय में रोबोट्स दुनिया पर राज करेंगे और शायद सुरक्षा सम्बन्धी सभी काम उन्हें सौंप दिए जाएँ! अगर चाहते हो की आगे चल कर लोग आपको याद करें, आपकी कमी उन्हें खले कि यार वो पुलिसवाले अच्छे थे तो ज़रा इंसान बनिए, दिमाग़ का इस्तेमाल कीजिये लेकिन दिल के साथ| आखिर अपराधी भी इंसान हैं और जिनके साथ अपराध हुआ है वो भी! सबसे बड़ी खुलासा करने वाली बात यह है कि आप खुद भी इंसान हैं तो भाई, ज़रा प्यार से लोगों का दिल जीतो, डराने -धमकाने से काम ज़्यादा दिन नहीं चलता!

इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता! अगर आज की पुलिस इस बात को दिमाग में रख कर काम करेगी, तो कई मसले अपने आप ही सुलझ जाएंगे

अगर यह गुण अपना लिए तो कौन माई का लाल रोक सकता है आपको एक कमाल का पुलिसवाला बनने से!

इन क़दमों पर चलके देखिये, नौकरी का मज़ा दोगुना हो जाएगा!

Youngisthan

Share
Published by
Youngisthan

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago