पुलिस का काम है आम जनता को एहसास करवाना कि वो सुरक्षित हैं और शहर में होने वाले अपराधों के अपराधियों को धड़ पकड़ना!
लेकिन ज़्यादातर पुलिसवाले पाये जाते हैं रिश्वत लेते हुए, अपराधियों के साथ साठ-गाँठ करते हुए और क़ानून की अवहेलना करते हुए!
इसीलिए आये दिन उनकी बेइज़्ज़ती होती रहती है, चाहे फिल्मों में, न्यूज़ में या फिर रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में!
अगर वो चाहते हैं की जनता हिंदुस्तानी पुलिस की इज़्ज़त करे तो उनमें ये 7 गुण होने चाहिएँ वरना लोग शायद उनकी वर्दी से डर जाएँ, उसे पहनने वाले को बेवकूफ ही समझेंगे:
1) बहादुर और जांबाज़ होना चाहिए
अगर अपराधियों से दो-दो हाथ करने हैं तो भैया बहादुरी तो चाहिए होगी! ग़रीब आदमी के ऊपर तो सब चढ़ के बैठ जाते हैं, असली जांबाज़ी दिखानी है तो पकड़ो ज़रा किसी खूंखार अपराधी को और वो भी बिना डरे! तब मानेंगे की पुलिस की नौकरी के लायक हो और सिर्फ़ रिश्वत देकर नौकरी नहीं हासिल की!