8. भाषा को महत्व:-
मराठी, हिन्दी, उर्दू और अंग्रेजी भाषा में इनकी खासी पकड़ है. इनकी प्राथमिक शिक्षा मराठी माध्यम में हुई, और उच्च शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में. हिन्दी भाषा में भी काफी अच्छी पकड़ है और एक अच्छे वक्ता हैं. हिन्दी और उर्दू भाषा के अच्छे शायर के तौर पर लोग इन्हें पसंद करते हैं, और यही नहीं ये मुशायरों में भी शरीक होते हैं. हिन्दी भाषी होते हुए भी सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं.