7. विकास को गति प्रदान करना:-
जी बिलकुल एक अच्छे नेता के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण. विकास को गति प्रदान करना. संचेती ने विकास को गति दिया. नरेन्द्र मोदी के विकास के विज़न को अपनाया. बुनियादी सुविधाएँ, कृषि, शिक्षा, रोजगार पर विशेष जोर दिया. ज्ञान-विज्ञान और कृषि ज्ञान घर-घर तक पहुंचना चाहिए यही इनका नारा है.