ENG | HINDI

महाराष्ट्र के विधायक चैनसुख संचेती की 10 खूबियाँ

5.  राजनीति और ब्यूरोक्रेसी में पकड़:-

राजनीति में पकड़ तो उनके 5 बार विधायक बनने से ही दिखाई देती है. साथ ही एक अच्छे प्रशासक होने की वजह से अधिकारीयों के काम करने के तरीके की समझ है. जिससे उन्हें ब्यूरोक्रेट्स के साथ काम करने में बिलकुल दिक्कत नहीं होती. चैनसुख संचेती ने ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में एम्एससी की है.शिक्षित होने के कारण भी उन्हें ब्यूरोक्रेट्स से संवाद स्थापित करने और उनके आइडियाज को समझने और उसमे फेर बदल करने में दिक्कत नहीं होती.

5

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10