4. स्वच्छ छवि:-
चैनसुख संचेती के दामन को कोई भी विवाद आज तक छू नहीं पाया. हांलांकि पार्टी के आन्दोलनों में शरीक होकर कई बार जेल भी गए. लेकिन संचेती की छवि हमेशा साफ़ सुथरी रही. जिसमे किसी भी प्रकार का ना कोई भ्रष्टाचार का आरोप था और ना ही कुछ और आरोप.