Categories: प्रेम

प्यार में चीटिंग करनेवालों को यह 5 सज़ायें दें! मज़ा आ जाएगा!

सच्चे प्यार के बदले मिला धोखा?

जिसे समझा था अपना प्यार, क्या वो बाँट रहा है मोहल्ले को उपहार?

वफ़ादार मोहब्बत को पड़ा बेवफाई का चाँटा? प्यार में चीटिंग?

कोई बात नहीं यार, आजकल इश्क़ में ऐसा ही होता है| इसलिए ज़रा अपने आप को थामो, गहरी साँस लो, और ठन्डे दिमाग़ से सोचो कि अपने ऐसे चीटिंग करने वाले आशिक़ को क्या सजा दे सकते हो! देखो ग़ुस्से में गालियाँ देना, लड़ाई-झगड़ा करना तो आम बात है, लेकिन उस में ख़ुद का ख़ून ज़्यादा जलेगा|

कुछ ऐसा करो जिस से कि बदला भी पूरा हो जाए और मज़ा भी आये!

चलो हम ही बताते हैं प्यार में चीटिंग करनेवालों के लिए  5 धांसू तरीके जिस से कि दिल की भड़ास हँसते-हँसते निकल जायेगी:

1)   खर्चा
जी हाँ, उन्हें अपने साथ शॉपिंग पर ले जाओ या चुपके से उनका क्रेडिट कार्ड ले लो और फिर एक ही बारी में उनका पूरा कार्ड खर्च कर डालो! अपने मर्ज़ी के कपड़े-जूते खरीदने के बाद रिश्ते को कर दो बाय-बाय और भुगतने दो उन्हें सारे बिल!

2)   नुक्सान
अगर उनके पास कार या बाइक है, तो उस पर कार स्प्रे से बड़े-बड़े अक्षरों में लिख दो: यह चीटर है! अगर स्प्रे ना मिले, तो किसी भी नुकीली चीज़ से खरोंच दो और लिखो वही: इस इंसान ने मोहब्बत में चीटिंग की! पहले तो होगी उनकी बेइज़्ज़ती और ऊपर से अपनी गाड़ी को ठीक करवाने का खर्चा! यही तो चाहिए!

3)   सोशल मीडिया
यार आजकल कोई भी खबर बिना पैसे के सारी दुनिया तक पहुँचानी हो तो सबसे आसान रास्ता है सोशल मीडिया| बस फेसबुक या ट्विटर पर डाल दो, सबको पता चल जाएगा| तो अपने बेवफ़ा आशिक़ के भी चीटिंग के किस्से डाल दो सोशल मीडिया पर और ख़ास तौर पर वहाँ जहाँ उनके परिवार वाले और दोस्त उसे साफ़-साफ़ पढ़ सकें! इस बेइज़्ज़ती का तो कोई मुक़ाबला ही नहीं है!

4)   ऑफ़िस में बदनामी
अगर वो ऑफ़िस में काम करते हैं तो रोज़ एक-दो चिट्ठियाँ भेज दीजिये| चिट्ठी में कुछ लिखा हो या ना लिखा हो, लिफ़ाफ़े पर नाम के नीचे लिख दीजिये: यह दुनिया के सबसे बड़े चीटर हैं! जब ऑफ़िस वालों को इनकी करतूत का यूँ रोज़ पता चलेगा तो जो जग हँसाई होगी, उस से आपके दिल में गज़ब की ठंडक पहुँचेगी!

5)   फ़ोन और ईमेल
किसी तरह उनका फ़ोन और ईमेल अपने कब्ज़े में ले लें, थोड़ी देर के लिए और फिर उनके ख़ास लोगों को एक मैसेज डाल दें जिसमे लिखा हो: मैंने अपने पार्टनर के साथ चीटिंग की और यह मेरी बहुत बड़ी ग़लती है| इसकी जो सज़ा हो सके, मुझे दे दो! जिस तरह उन्होंने आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुँचायी, उसी तरह जब उनके अपनों में उनके सम्मान को ठेस पहुँचेगी तो मज़ा आएगा!

बदला ऐसा होना चाहिए जो आपके दिल को संतुष्टि पहुँचाये! उम्मीद है इन में से कोई ना कोई तरीक़ा तो आप ज़रूर अपनाएँगे! बताईयेगा कौन सा सबसे कारगर साबित हुआ!

Nitish Bakshi

Share
Published by
Nitish Bakshi

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago