बाइक से दुनिया का चक्कर – महिलाओं को हमेशा पीछे वाली सीट पर बैठे ही आपने देखा होगा.
भले ही आज लड़कियां बीके और स्कूटी चला लेती हैं और घर के छोटे-मोटे काम वो कर लेती हैं, लेकिन दुनिया घूमने का इरादा उनके मन में नहीं आ सकता. कोई भी लड़की या महिला अकेले ही दुनिया घूमने का इरादा नहीं कर सकती.
दुनिया तो दूर अकेले ही घर से बाज़ार जाने के लिए भी अभी भी बहुत से घरों के लोग अपनी लड़कियों को जाने की अनुमति नहीं देते.
बाइक से दुनिया का चक्कर –
लेकिन आज के ही युग में कुछ लड़कियां अपने हौसलों को जमकर उड़ान दे रही हैं.
वो अपना पंख फैला कर खूब उड़ रही हैं. उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. वो तो बस उड़ती जा रही हैं. मिलिए Maral Yazarloo से, जो पिछले 15 सालों से पुणे में रह रही है. फिलहाल वो यूरोप की वादियों का आनंद ले रही है. इस महिला ने वो काम कर दिखाया है जो करने की सभी सोचते हैं, लेकिन कर कोई नहीं पाता.
मरल ने जो काम किया उसके बारे में लड़कियां सोच भी नहीं सकतीं.
दरअसल, मरल पेशे से फ़ैशन डिज़ाइनर थी और उसे 9-5 की नौकरी करना बिल्कुल पसंद नहीं था.
उनका मन कहीं और ही लगता था. कौन कहता है औरतें अकेले नहीं घूम सकतीं. ऐसे कहने वाले हर शख्स पर ईरान की मराल ने तमाचा जड़ दिया है. माराल फिलहाल पुणे में रहती हैं. वे पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और शौक दुनिया घूमने का है. बाइक से दुनिया का चक्कर – वे अपनी बाइक पर अकेले पूरी दुनिया घूम रही हैं. एक साल में दुनिया के 35 देशों और 5 महाद्वीपों की यात्रा कर चुकी हैं.
जी हाँ, भले ही आपको सुनकर यकीन न हो, लेकिन ये सच है. मरल इतने देशों की यात्रा कर चुकी हैं.
बाइक से दुनिया का चक्कर मारनेवाली मरल आम लड़कियों से थोड़ा अलग हटकर हैं.
उन्हें लगता है कि वो आम काम के लिए नहीं बनी हैं. उन्हें कुछ अलग करना है. यही वजह थी कि एक दिन उसने अपना बैग पैक किया और बाइक से दुनिया घूमने निकल पड़ी. हांलाकि, सुनने में ये थोड़ा असंभव लगता है, लेकिन ये सच है.
आम लड़कियां मरल की स्टोरी पढ़कर खुद के पंखों पर विश्वास करना शुरू कर दी हैं.
पढ़ाई के दौरान मरल ने रोड ट्रिप के दौरान अपने दोस्त के साथ बाइक चलाना सीखा था, जिसके बाद उसके दोस्त ने उसे बाइक चलाने के लिए प्रेरित किया.
इतना ही नहीं, बाइक से दुनिया का लुत्फ़ उठाने वाली इस महिला ने ब्लॉग के ज़रिए लोगों से अपना अनुभव भी साझा किया. वो अब तक वो दुनिया के तमाम देशों का दौरा कर चुकी है.
मरल अपनी इस लाइफ से बहुत ही खुश हैं. उन्हें लगता है कि वो इसी लिए बनी हैं. वो आम लड़कियों से अलग हैं.
इस ट्रिप के दौरान ही मरल को अपना जीवनसाथी भी मिल गया. मरल की इस यात्रा ने उसे पार्टनर दे दिया. मरल की स्टोरी सिर्फ उसके लिए ही नहीं बल्कि दुनिया की तमाम लड़कियों के लिए प्रेणना स्रोत है. हर लड़की को इससे कुछ सीखना चाहिए और अपने हौसले को उड़ान देना चाहिए. तभी जाकर असल मायने में लड़कियां उन्नति कर पाएंगी.