ENG | HINDI

इस लड़की ने बाइक से लगाया दुनिया का चक्कर !

बाइक से दुनिया का चक्कर

बाइक से दुनिया का चक्कर – महिलाओं को हमेशा पीछे वाली सीट पर बैठे ही आपने देखा होगा.

भले ही आज लड़कियां बीके और स्कूटी चला लेती हैं और घर के छोटे-मोटे काम वो कर लेती हैं, लेकिन दुनिया घूमने का इरादा उनके मन में नहीं आ सकता. कोई भी लड़की या महिला अकेले ही दुनिया घूमने का इरादा नहीं कर सकती.

दुनिया तो दूर अकेले ही घर से बाज़ार जाने के लिए भी अभी भी बहुत से घरों के लोग अपनी लड़कियों को जाने की अनुमति नहीं देते.

बाइक से दुनिया का चक्कर –

लेकिन आज के ही युग में कुछ लड़कियां अपने हौसलों को जमकर उड़ान दे रही हैं.

वो अपना पंख फैला कर खूब उड़ रही हैं. उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. वो तो बस उड़ती जा रही हैं. मिलिए Maral Yazarloo से, जो पिछले 15 सालों से पुणे में रह रही है. फिलहाल वो यूरोप की वादियों का आनंद ले रही है. इस महिला ने वो काम कर दिखाया है जो करने की सभी सोचते हैं, लेकिन कर कोई नहीं पाता.

मरल ने जो काम किया उसके बारे में लड़कियां सोच भी नहीं सकतीं.

दरअसल, मरल पेशे से फ़ैशन डिज़ाइनर थी और उसे 9-5 की नौकरी करना बिल्कुल पसंद नहीं था.

उनका मन कहीं और ही लगता था. कौन कहता है औरतें अकेले नहीं घूम सकतीं. ऐसे कहने वाले हर शख्स पर ईरान की मराल ने तमाचा जड़ दिया है. माराल फिलहाल पुणे में रहती हैं. वे पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और शौक दुनिया घूमने का है. बाइक से दुनिया का चक्कर – वे अपनी बाइक पर अकेले पूरी दुनिया घूम रही हैं. एक साल में दुनिया के 35 देशों और 5 महाद्वीपों की यात्रा कर चुकी हैं.

जी हाँ, भले ही आपको सुनकर यकीन न हो, लेकिन ये सच है. मरल इतने देशों की यात्रा कर चुकी हैं.

Happy to announce I just finished the second leg of my ride 😊 Chicago to Ushuaia and Antarctica and back up to BsAs ! 63000 kms – 11months and 25 countries ! On “Ride to be one “ and in my total travel diaries crossed 90 countries ! Amazing Journey and surly life changing one ! I wish I could tell you all, life is absolutely different from how we live it ! Got smile on my face and happiness in my heart … I love to achieve what I dreamt ! Now Nutella getting ready to fly to Africa 😊 real fun is waiting for us in beautiful Africa ! Thanks to all my friends and family for the support – love and care ! ♥️🙏🏻 ~~~~~~~~ va inam az ghesmate dovome safaram 😊 America ta akhare donya Ushuaia va Antarctica! 11 mahe ke Too jade hastam 25 keshvaro raftam va bishtar az 63000kms roondam ba Motor khanoom, Nutella 😄 va saarJamm bishtar az 90 ta keshvaro didam to 35 sale gozashte 😄 ! 😊 az tamame doostane azizam mamnoonam babate msgaie ghashango delgarm konandatoon ! Merci az supporte hamatoon! Ghesmate badie safar be Omid e khoda Africa va Europe va Enshalah Iran 🇮🇷😊🙏🏻 Love Maral Can’t believe already been 11 months since I left home … I’m sure I remember these moments for whole life ! #beautifulworld #beautifulpeople #ridetobeone #maralyazarloo #worldtraveller

A post shared by Dr. Maral Yazarloo-Pattrick (@maralyazarloo) on

बाइक से दुनिया का चक्कर मारनेवाली मरल आम लड़कियों से थोड़ा अलग हटकर हैं.

उन्हें लगता है कि वो आम काम के लिए नहीं बनी हैं. उन्हें कुछ अलग करना है. यही वजह थी कि एक दिन उसने अपना बैग पैक किया और बाइक से दुनिया घूमने निकल पड़ी. हांलाकि, सुनने में ये थोड़ा असंभव लगता है, लेकिन ये सच है.

आम लड़कियां मरल की स्टोरी पढ़कर खुद के पंखों पर विश्वास करना शुरू कर दी हैं.

Africa … my continent #6 ! After a year of being on the road I don’t know I miss roads more or home more now !!! But I know exactly what takes for a mind to be so strong and leave a happy home and family and head back to be on the road and finish the ride… lot of efforts and focus! Africa … where I’m ! YES totally a new world ! Me like you guys heard a lot about it and not always been positive … but who said it should be easy !!? And yes have my fears too like anybody else and I face and master them !I have all the questions You might have in ur head for being solo on African roads … but somewhere deep down I believe everything will be fine as I learned and lived : one day and step at the time … my prayers: existence Guide me and keep me in the best places to learn, protect me from anything can harm me and show me this beautiful world of yours filled with beautiful people ! And help me to not harm any human/animal/nature of urs ! And make me a better person for me and for all ! #onmybike #aroundtheworld

A post shared by Dr. Maral Yazarloo-Pattrick (@maralyazarloo) on

पढ़ाई के दौरान मरल ने रोड ट्रिप के दौरान अपने दोस्त के साथ बाइक चलाना सीखा था, जिसके बाद उसके दोस्त ने उसे बाइक चलाने के लिए प्रेरित किया.

इतना ही नहीं, बाइक से दुनिया का लुत्फ़ उठाने वाली इस महिला ने ब्लॉग के ज़रिए लोगों से अपना अनुभव भी साझा किया. वो अब तक वो दुनिया के तमाम देशों का दौरा कर चुकी है.

मरल अपनी इस लाइफ से बहुत ही खुश हैं. उन्हें लगता है कि वो इसी लिए बनी हैं. वो आम लड़कियों से अलग हैं.

इस ट्रिप के दौरान ही मरल को अपना जीवनसाथी भी मिल गया. मरल की इस यात्रा ने उसे पार्टनर दे दिया. मरल की स्टोरी सिर्फ उसके लिए ही नहीं बल्कि दुनिया की तमाम लड़कियों के लिए प्रेणना स्रोत है. हर लड़की को इससे कुछ सीखना चाहिए और अपने हौसले को उड़ान देना चाहिए. तभी जाकर असल मायने में लड़कियां उन्नति कर पाएंगी.