भारत

वैश्याए आखिर क्यों नाचती हैं भारत की सबसे पवित्र और प्रसिद्ध काशी मणिकर्णिक श्मशान घाट पर

मणिकर्णिका घाट श्मशान काशी में स्थित है जो की दुनिया भर में सीधा मोक्ष प्राप्त करने के लिए मशहूर है.

यहाँ की श्मशान घाट पर जो भी चिता जलाई जाती है वह सीधे परलोक जाती है. इस श्मशान की सबसे खास बात ये है की यहाँ की चिता कभी ठंडी नहीं पड़ती और ना ही यहाँ लाशों और चिता का आना थमता है.

आपको जानकर हैरानी होगी की साल में एक दिन इस मणिकर्णिका घाट श्मशान पर जश्न की रात आती है. यदि आपको यहाँ घुंघरू बजने और ढोलक की थाप पर ठमुरी का नाच दिखाई दे तो समझ लीजिए की यह वही रात है जब श्मशान में जश्न मनाया जाएगा.

तो आइए जानते हैं आखिर क्यों यहाँ मणिकर्णिका घाट पर जलती चिताओ के बीच वैश्याए नाचती व गाती हैं.

बहुत ही शुभ अफसर पर आती है ये रात

ये रात चैत्र नवरात्रि अष्टमी को आती है जो की 350 साल पुरानी एक परंपरा है. इस परंपरा के अनुसार श्मशान घाट पर वैश्याए पूरी रात नाचती गाती हैं. ये एक ऐसा मंजर होता है जब काशी का मणिकर्णिका घाट महफिल और चिता दोनों का ही लुफ्त उठाती है. देखने वाले लोगों को ये रात डरने से ज्यादा हैरान कर देती है.

इसके पीछे छिपा है ये राज

चिताओ के चारो ओर नाचती तवायफ ना तो जबरन लाई जाती हैं ना ही इन्हें पैसे दे कर बुलाया जाता है. तो फिर आखिर क्या राज है जो ये तवायफ फ्री में महफिल जमाने आ जाती हैं? दरअसल जिस तरह यहाँ लाशों को मोक्ष प्राप्त करने के लिए जलाए जाता है ठीक वैसे ही ये तवायफ यहाँ जीते जी मोक्ष प्राप्त करने आती हैं. मान्यता है कि अगर ये तवायफ सारी रात जी भर के नाचेंगी तो उन्हें अगले जन्म इस कलंक से छुटकारा मिल जाएगा. 

यहाँ से शुरु हुई थी ये परंपरा

सैकड़ों साल पुरानी ये परंपरा काशी में यू ही नहीं शुरू हो गई बल्कि इसकी मान्यता कई सौ साल पुरानी है. इसकी शुरुआत हुई थी राजा मान सिंह के दरबार से, राजा ने अपने दरबार में नर्तकियो और कलाकारो को बुलाया था लेकिन जहा उन्हें जौहर करना था वह मंदिर श्मशान के बीचों बीच मौजूद था, जिसके कारण तब की चोटी के तमाम कलाकारों ने यहाँ आकर जौहर करने से इनकार कर दिया था.

इस कार्यक्रम का एलान पूरे शहर में करवा दिया गया था जिस कारण राजा अपनी बात से पीछे नहीं हट सकते थे. लेकिन अभी-भी सवाल वही का वही था की आखिर अब श्मशान के बीचों बीच नाच और संगीत करवाया जाए तो किस से?

समय बीता चला जा रहा था और किसी को कोई सुझाव समझ नहीं आ रहा  था. इसी जल्द बाजी में किसी ने उपाय दिया की क्यों ना शहर की बदनाम तवायफो को बुलाकर यहाँ उनसे जश्न करवाया जाए. इतनी मुश्किल में राजा मान सिंह को कुछ और समझ नहीं आया और उन्होंने न्योता भेजने को कहा. तवायफो ने भी इसे स्वीकार लिया और महाश्मशान के बीच डांस करने पहुंच गई. बस तभी से ये परंपरा चली आ रही है. कलकत्ता, बिहार, मऊ, दिल्ली, मुंबई तक से आती हैं यहाँ तवाफय मोक्ष प्राप्त करने.

Shivam Rohatgi

Share
Published by
Shivam Rohatgi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago