ENG | HINDI

ये है भगवान शिव के धरती पर होने के सबूत !

शिव के होने के सबूत
  1. रंग बदलने वाला शिवलिंग

राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित धौलपुर जिले में भगवान अचलेश्वर महादेव का मन्दिर है. इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है यहां स्थितशिवलिंग जो कि दिन मे तीन बार रंग बदलता है. सुबह में शिवलिंग का रंग लाल रहता है, दोपहर को केसरिया रंग का हो जाता है, और जैसे-जैसे शाम होती है शिवलिंग का रंग सांवला हो जाता है.

शिव के होने के सबूत

1 2 3 4 5 6 7 8 9