प्यार में वादे भला कौन नहीं करता है.
लेकिन कई बार लड़के ऐसे वादे भी अपनी गर्लफ्रेंड को कर देते हैं जिन्हें बाद में वह पूरा नहीं कर पाते हैं.
तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आपको अपनी गर्लफ्रेंड से क्या वादा करना है और क्या वादा नहीं करना है.
आइये जानते हैं ऐसे ही 10 वादे जो एक लड़के को कभी भी अपनी प्रेमिका से नहीं करने चाहिए-
प्यार में लड़के अंधे हो जाते हैं. अक्सर जब प्यार नया हो तो तब तो इनको कुछ भी नजर नहीं आता है. सबसे पहला वादा इनका यही होता है कि बेबी में अबसे कभी किसी लड़की को नहीं देखूंगा.
और हकीकत तो सब जानते हैं कि इस वादे को कितने दिन निभाया जाता है.
अब देखिये ना लड़का बोल तो देता है कि हम रोज डिनर करने बाहर चला करेंगे, लेकिन थोड़े ही दिनों में यह बात हवा हो जाती है और शुरू हो जाता है झगड़ा.
लड़कियां तो चाहती ही हैं कि कैसे भी कैसे उनका प्यार उनसे शोपिंग का वादा कर दें. और जैसे ही इनको पता चलता है कि ऑफ टाइम आ गया तो शुरू हो जाती है इनकी शोपिंग. अब आप एक-दो बार तो सब झेल जाते हो लेकिन धीरे-धीरे आपका यही वादा, आपकी जान लेने लगता है.
“ठीक है, तुमको वक़्त चाहिए ना, जाओ मैं छोड़ देता हूँ अपने दोस्तों को.” लो जी आप जैसे ही यह वादा उनको करते हो तभी से आपकी जिन्दगी में एंजोयमेंट की जगह बोरियत आ जाती है.
आपको शुरू में तो सलमान और शाहरुख से नफरत नहीं होती है. लेकिन जब आप यह देखते हैं कि अब तो आपकी जानू, सलमान और शाहरुख़ को कुछ ज्यादा ही महत्व दे रही है तब आपका यही वादा, आपको खुद पर गुस्सा दिलाता है और आप ऊपर बोले बहुत से वादों को खुद-ब-खुद तोड़ने लगते हैं.
आप वैसे तो रोज आने वाले टेलीविजन सीरियल से नफरत करते हैं, लेकिन प्यार में डूब कर एक बार बोल ही देते हो कि ठीक अबसे नो क्रिकेट, आपके साथ सीरियल ही देखा करूँगा और इसी वक़्त आप अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार लेते हो.
देखिये ये एक वादा है तो आपके भले के लिए ही, लेकिन थोड़े समय बाद जब प्यार का भूत आपके सर से उतरता है तब आप इस वादे को तोड़ देते हो. अब यह वादा तभी करो जब प्यार का बुखार आप पर ता-उम्र छाया रहे.
अब कुछ वादा करो आप लेकिन ये वादा तो आपको कभी नहीं करना चाहिए. इसके बाद आपकी प्रेमिका या अपनी हर छोटी बात पर यही ताना आपको मारती रहती हैं कि आपने वादा किया था कि मुझसे आप कुछ नहीं छुपाओगे.
अब लड़कों का मोबाइल हो और आप कुछ खुराफाती उसमें ना रखें, ऐसा कभी हुआ है क्या? आप अगर अपने राज छुपा कर रखना चाहते हैं तो इस वादे को कभी ना करे.
ऐसा अगर आपने वादा कर दिया तो सोच लीजिये कि आपकी सारी सेलरी, पिज्जा पार्टी में ही निकलने वाली है. रोज होगा झगड़ा और रोज होगी उनकी पार्टी.
तो अब ध्यान रखियेगा कि अगली बार से आप अगर कोई भी वादा उनसे करने वाले हो तो जरा सोच-समझ कर करना क्योंकि अगर आप वादा कर रहे हैं तो आपका फ़र्ज़ बनता है कि आप उस वादे को निभायें. तो ऐसा वादा क्या करना जो निभाया ना जा सके.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…