ENG | HINDI

मैग्जीन के कवर पर प्रियंका चोपड़ा की मदहोश करने वाली अदा

feature

प्रियंका चोपड़ा ने महज 18 साल की उम्र में विश्वसुंदरी का खिताब अपने नाम कर लिया था.

तब से लेकर अब तक उनके अचीवमेंट्स लगातार बढ़ते ही जा रहे है. फ़िल्म फैशन के ग्लैमरस रोल के लिए उन्हे नेशनल अवार्ड मिला था जिससे साबित होता है कि नेशनल अवार्ड के लिए डिग्लैम होना जरुरी नहीं है. अब प्रियंका अपने इंटरनेशनल शो “क्‍वांटिको” के जरिए धूम मचा रही है.

हम देखेंगे मैग्जीन के कवर पर प्रियंका चोपड़ा की मदहोश करने वाली अदा

1.   कॉस्मोपॉटिन मैग्जीन के कवर पर प्रियंका ने बयान दिया है कि वो हाईमेंटनेंस गर्ल है.

cosmo2

1 2 3 4 5 6 7