अब प्रियंका चोपरा बनेंगी पेशवा की पत्नी, देखिए किन 10 हीरोइन्स ने बड़े परदे पर जी राजसी जिंदगी फ़िल्म बाजीराव मस्तानी का पहला लुक जारी हो चुका हैं, जिसमें रणवीर सिंह एक पेशवा तो वहीं प्रियंका उनकी पत्नी का रोल अदा कर रही हैं.
इस फ़िल्म में लुक बिल्कुल मराठी योद्धा की तरह हैं.
आईए देखते है प्रियंका से पहले किन 10 टॉप टेन हीरोइन्स ने बढ़ाई राजघराने की आन-बान और शान-
1. जीनत अमान-
70 के दशक में बनीं फिल्म धरमवीर में जीनत अमान ने एक रफ-टफ राजकुमारी का रोल प्ले किया था.
2. हेमा मालिनी-
लाखों दिलों की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी ने रजिया सुल्तान का किरदार निभाया था जो कि दिल्ली सल्तनत की इकलौती सुल्तान मानी जाती हैं.
3. श्रीदेवी–
फ़िल्म खुदा गवाह और चन्द्रमुखी में श्रीदेवी ने राजघराने की महिला का किरदार पुरे ठाठ बाठ के साथ जिया था.
4. ज़रीन खान-
इस फ़िल्म में ज़रीन ख़ान ने एक ऐसी भारतीय राजकुमारी का किरदार निभाया था जो अपनी पढ़ाई पूरी करने ब्रिटेन जाती हैं.
5. माधुरी-
इन्होंने फ़िल्म राजकुमार में एक राजकुमारी का रोल किया था ये फ़िल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई.
6. करीना कपूर–
इन्होंने फ़िल्म अशोका में राजकुमारी कौरवाकी का रोल प्ले किया था. इस फ़िल्म में उन्हें एथनिक लुक दिया गया था.
7. ऐश्वर्या रॉय–
इस फ़िल्म में ऐश्वर्या राय ने एक राजपूत राजकुमारी जोधा का रोल प्ले किया था जो कि मुगल शासक अकबर की पत्नी बन जाती है.
8. मल्लिका शेरावत-
फ़िल्म मिथ के जरिए मल्लिका शेरावत ने इंटरनेशनल उड़ान भरी थी. जैकी चेन के साथ वाली इस फ़िल्म में उन्होंने भारतीय राजकुमारी का रोल प्ले किया था.
9. बिपाशा-
फ़िल्म सिंग्युलेरिटी में बिपाशा ने एक मराठी राजकुमारी का रोल प्ले किया था. ये फ़िल्म ब्रिटिश और मराठाओं के बीच होने वाली पहली लड़ाई पर बेस्ड थी.
10. तमन्ना भाटिया–
फ़िल्म बाहुबाली में तमन्ना भाटिया ने एक राजकुमारी का रोल प्ले किया हैं. साउथ इंडियन लैंग्वेज़ में बनी इस फ़िल्म का डब वर्जन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफार्म कर रही हैं.
तो देखा आपने की बॉलीवुड की लगभग हर बड़ी हीरोईन राजकन्या या राजकुमारी का रोल प्ले कर चुकी हैं.
अब इस लिस्ट में नया नाम प्रियंका का जुड़ गया हैं.