3 – कमांडों के पास ग्लॉक 17 और एफ एन स्कार फाइव सेवन नामक खतरनाक पिस्टल भी होती हैं. यह उनके पैर पर बंधी होती है. इनकी मैग्जीन में 20 गोलियां होती हैं. इनकी गोली इतनी रफ्तार से निकलती है कि दुश्मन के सर में लग जाए तो सर को तरबूज की तरह बिखेर सकती है.