Categories: बॉलीवुड

अब प्रेम रतन धन पायो की बारी, दीवाली पे हुई कई फ़िल्में रिलीज

कहते है दीवाली का त्यौहार काफी शुभ होता है.

इस दिन लक्ष्मी जी की विशेष कृपा रहती है. सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है.

सलमान खान की फ़िल्में यूं तो ईद पर खासतौर पर बिजनेस करती है लेकिन दीवाली का त्यौहार भी उनके लिए खास महत्व रखता है. इस साल उनकी फ़िल्म प्रेम रतन पायों दीवाली पर रिलीज हो रही है.

आईए देखते है कि दीवाली के पावन पर्व पर कौन सी बड़ी फ़िल्में हुई है रिलीज.

ब तक है जान-

शाहरुख खान कैटरीना और अनुष्का शर्मा के प्रेम त्रिकोण पर आधारित फ़िल्म जब तक है जान दीवाली पर ही साल 2012 में रिलीज हुई थी.

इस फ़िल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया था, जो कि शाहरुख खान की फ़िल्म के लिए मामूली बात है फिर भी ये फ़िल्म सुपरहिट तो कही जा सकती है.

इस फ़िल्म की टक्कर में अजय देवगन की सन ऑफ सरदार भी रिलीज हुई. ये फ़िल्म भी हिट रही थी.

ओम शांति ओम-

साल 2007 में शाहरुख और डेब्यू कर रहे स्टार रणबीर कपूर के बीच सीधे सीधे मुकाबला हुआ था.

फ़िल्म ओम शांति ओम और सांवरिया एक साथ दीवाली पर रिलीज हुई थी.सांवरिया फ्लॉप रही लेकिन सोनम कपूर और रणबीर कपूर का काम सबको पसंद आया. तो वहीं दीपिका पादुकोण ओम शांति ओम के साथ रातों रात स्टार कर बन गई.

वीर जारा-

साल 2004 में भारत और पाकिस्तान के बैकड्राप पर रची गई प्रेम कहानी वीर जारा काफी हिट हुई थी.

इसके साथ ऐतराज जो कि ठीक ठाक चली मुगले आजम का रंगीन वर्जन भी रिलीज हुआ था. लेकिन सबसे बड़ी हिट फ़िल्म का खिताब वीर जारा को मिली जो कि साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म भी साबित हुई.

मोहब्ब्तें-

शाहरुख खान और ऐश्वर्या की मल्टीस्टारर लव स्टोरी काफी हिट रही. इस फ़िल्म के साथ ही ऋतिक रोशन की मिशन कश्मीर भी रिलीज हुई जो नहीं चल सकी.

मोहोब्बते कॉलेज बेस्ड लवस्टोरी थी ऐसे में कॉलेज स्टूडेंट ने दिवाली की छुट्टियों के दौरान इस फ़िल्म का खूब मजा लिया.

हम साथ साथ हैं-

सूरज बड़जात्या कि फ़िल्म हम साथ साथ है एक पारिवारिक फ़िल्म थी.

इस फ़िल्म को दीवाली पर लोगो ने फैमली के साथ इंजॉय किया.

राजा हिन्दूस्तानी-

इस फ़िल्म की रिलीज के पहले करिश्मा का करियर काफी धीमी स्पीड से बढ़ रहा था. आमिर ख़ान के साथ वाली इस फ़िल्म के साथ करिश्मा काफी बड़ी स्टार बन गई.

बाजीगर-

लगता है किंग खान के लिए दिवाली कुछ ज्यादा ही लकी है. तभी तो उनकी दिवाली पर रिलीज हुई फ़िल्में सुपरहिट रही है. उनकी संस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म बाजीगर दीवाली पर काफी बड़ी हिट रही है.

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे-

मुंबई के मराठा मंदिर में सालों तक दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे का प्रदर्शन हुआ.

दीवाली पर प्रदर्शित इस फ़िल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे. साथ ही काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी को जो पॉपुलेरिटी इस फ़िल्म से मिली उतनी किसी बॉलीवुड जोड़ी को नहीं मिली.

हम आपके है कौन-

सलमान माधुरी की फ़िल्म हम आपके है कौन भी दीवाली पर रिलीज हुई थी. फ़िल्म नदिया के पार के रीमेक पर बनीं ये फ़िल्म काफी हिट रही. साथ इस फ़िल्म के गीत भी काफी पापुलर हुए थे.

क्रिश-3,रॉ वन,गोलमाल-3,फैशन, डॉन-2, दिल तो पागल है जैसी हिट फ़िल्में भी दीवाली पर रिलीज हुई . ऐसा नहीं है कि हर बार दीवाली पर रिलीज फ़िल्में हिट हुई हो. जानेमन, क्योंकि और मैं और मिसेज खन्ना जैसी फ़िल्मों के हाथ निराशा ही लगी है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago