Categories: बॉलीवुड

अब प्रेम रतन धन पायो की बारी, दीवाली पे हुई कई फ़िल्में रिलीज

कहते है दीवाली का त्यौहार काफी शुभ होता है.

इस दिन लक्ष्मी जी की विशेष कृपा रहती है. सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है.

सलमान खान की फ़िल्में यूं तो ईद पर खासतौर पर बिजनेस करती है लेकिन दीवाली का त्यौहार भी उनके लिए खास महत्व रखता है. इस साल उनकी फ़िल्म प्रेम रतन पायों दीवाली पर रिलीज हो रही है.

आईए देखते है कि दीवाली के पावन पर्व पर कौन सी बड़ी फ़िल्में हुई है रिलीज.

ब तक है जान-

शाहरुख खान कैटरीना और अनुष्का शर्मा के प्रेम त्रिकोण पर आधारित फ़िल्म जब तक है जान दीवाली पर ही साल 2012 में रिलीज हुई थी.

इस फ़िल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया था, जो कि शाहरुख खान की फ़िल्म के लिए मामूली बात है फिर भी ये फ़िल्म सुपरहिट तो कही जा सकती है.

इस फ़िल्म की टक्कर में अजय देवगन की सन ऑफ सरदार भी रिलीज हुई. ये फ़िल्म भी हिट रही थी.

ओम शांति ओम-

साल 2007 में शाहरुख और डेब्यू कर रहे स्टार रणबीर कपूर के बीच सीधे सीधे मुकाबला हुआ था.

फ़िल्म ओम शांति ओम और सांवरिया एक साथ दीवाली पर रिलीज हुई थी.सांवरिया फ्लॉप रही लेकिन सोनम कपूर और रणबीर कपूर का काम सबको पसंद आया. तो वहीं दीपिका पादुकोण ओम शांति ओम के साथ रातों रात स्टार कर बन गई.

वीर जारा-

साल 2004 में भारत और पाकिस्तान के बैकड्राप पर रची गई प्रेम कहानी वीर जारा काफी हिट हुई थी.

इसके साथ ऐतराज जो कि ठीक ठाक चली मुगले आजम का रंगीन वर्जन भी रिलीज हुआ था. लेकिन सबसे बड़ी हिट फ़िल्म का खिताब वीर जारा को मिली जो कि साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म भी साबित हुई.

मोहब्ब्तें-

शाहरुख खान और ऐश्वर्या की मल्टीस्टारर लव स्टोरी काफी हिट रही. इस फ़िल्म के साथ ही ऋतिक रोशन की मिशन कश्मीर भी रिलीज हुई जो नहीं चल सकी.

मोहोब्बते कॉलेज बेस्ड लवस्टोरी थी ऐसे में कॉलेज स्टूडेंट ने दिवाली की छुट्टियों के दौरान इस फ़िल्म का खूब मजा लिया.

हम साथ साथ हैं-

सूरज बड़जात्या कि फ़िल्म हम साथ साथ है एक पारिवारिक फ़िल्म थी.

इस फ़िल्म को दीवाली पर लोगो ने फैमली के साथ इंजॉय किया.

राजा हिन्दूस्तानी-

इस फ़िल्म की रिलीज के पहले करिश्मा का करियर काफी धीमी स्पीड से बढ़ रहा था. आमिर ख़ान के साथ वाली इस फ़िल्म के साथ करिश्मा काफी बड़ी स्टार बन गई.

बाजीगर-

लगता है किंग खान के लिए दिवाली कुछ ज्यादा ही लकी है. तभी तो उनकी दिवाली पर रिलीज हुई फ़िल्में सुपरहिट रही है. उनकी संस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म बाजीगर दीवाली पर काफी बड़ी हिट रही है.

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे-

मुंबई के मराठा मंदिर में सालों तक दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे का प्रदर्शन हुआ.

दीवाली पर प्रदर्शित इस फ़िल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे. साथ ही काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी को जो पॉपुलेरिटी इस फ़िल्म से मिली उतनी किसी बॉलीवुड जोड़ी को नहीं मिली.

हम आपके है कौन-

सलमान माधुरी की फ़िल्म हम आपके है कौन भी दीवाली पर रिलीज हुई थी. फ़िल्म नदिया के पार के रीमेक पर बनीं ये फ़िल्म काफी हिट रही. साथ इस फ़िल्म के गीत भी काफी पापुलर हुए थे.

क्रिश-3,रॉ वन,गोलमाल-3,फैशन, डॉन-2, दिल तो पागल है जैसी हिट फ़िल्में भी दीवाली पर रिलीज हुई . ऐसा नहीं है कि हर बार दीवाली पर रिलीज फ़िल्में हिट हुई हो. जानेमन, क्योंकि और मैं और मिसेज खन्ना जैसी फ़िल्मों के हाथ निराशा ही लगी है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

6 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

6 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

6 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

6 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

6 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

6 years ago