प्रीति जिंटा काफी समय से बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन जल्द ही वो सनी देओल के साथ फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में नज़र आने वाली है, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही प्रीति जिंटा गलत वजहों से सुर्खियों में छा गई है.
मीटू कैंपेने के बारे में प्रीति जिंटा ने ऐसा बयान दे डाला कि लोग उनकी जमकर क्लास ले रहे हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब प्रीति जिंटा से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी यौन उत्पीड़न जैसी घटना का सामना किया है? इस पर प्रीति पहले हंसने लगती हैं और फिर कहती हैं, ‘नहीं मेरे साथ कभी नहीं हुआ, काश मेरे साथ भी ये होता.. ताकि मैं आपको इस सवाल का जवाब दे पाती.’ इसके अलावा वह इस मामले पर मजाक करती भी नजर आ रही हैं. प्रीति ने आगे खुद कहा, ‘मेरे पास इस मामले के लिए एक लाइन जरूर है, ‘आज की स्वीटू कल की मीटू हो सकती है..’. प्रीति जिंटा के इस मज़ाक के लिए सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.
मीटू के बारे में प्रीति जिंटा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह अहम है कि इस पूरा मीटू अभियान शुरू हुआ है, लेकिन मुझे लगता है कि इसका इस्तेमाल सही जगह होना चाहिए. क्योंकि मुझे लगता है कि ऐसे मर्द और महिलाए हैं जो अपने ओहदे का इस्तेमाल फायदे के लिए करते हैं. लेकिन मुझे तब और भी बुरा लगता है जब महिलाएं इसका इस्तेमाल अपने पर्सनल फायदे और पब्लिसिटी के लिए करती हैं.’ प्रीति जिंटा बॉलीवुड को महिलाओं के लिए बिल्कुल सेफ मानती हैं और उनका कहना है कि बाकी जगहों से मीटू के केसेस यहां काफी कम है. उन्हें इस बात का बुरा लगता है जब लोग बॉलीवुड को असुरक्षित बताते हैं.
एक महिला होने के नाते प्रीति जिंटा के बयान से जाहिर है सभी महिलाओं को धक्का ज़रूर लगा होगा, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में अगर महिलाएं सामने आई हैं तो ये सिर्फ पब्लिसिटी के लिए तो नहीं हो सकता. बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के मामले में सालों से सामने आ रहे हैं, लेकिन लोग इस पर चुप्पी साधे रहते हैं. प्रीति जैसी समझदार और सुलझी हुई अभिनेत्री से किसी को ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…