आजकल यंगस्टर्स के लिए वाई-फाई लाइफ की सबसे बड़ी और अहम जरूरत बन गया है।
ऐसे में अगर फ्री वाईफाई मिल जाए तो कहने ही क्या। लेकिन फ्री वाईफाई का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ विशेष सावधानियां भी बरतनी चाहिए।
आपको शायद मालूम नहीं होगा कि होटल, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या मॉल में मिलने वाला फ्री वाईफाई अनसेफ हो सकता है।
इसलिए बाद में पछताने के बजाय बेहतर होगा कि आप पहले ही कुछ बातों का ध्यान रखें वरना आपके स्मार्टफोन से आपकी कई निजी जानकारियां लीक हो सकती हैं।
तो चलिए जानते हैं कि सार्वजनिक वाईफाई यूज़ करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
– स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम उसे खतरों से बचाने का काम भी करता है। हमेशा अपने स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहें। इससे आपका स्मार्टफोन बाहरी खतरों से सुरक्षित रहता है।
– सार्वजनिक वाईफाई यूज़ करने से पहले अपने स्मार्टफोन में सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर जरूर इंस्टॉल कर लें। अपने स्मार्टफोन में कोई ऐसा एंटीवायरस डालें जिसमें फायरवॉल, मालवेयर, स्कैनिंग और रिमूवल जैसे फीचर्स हों। इससे आपके फोन तक वायरस नहीं पहुंच पाता है।
– अगर आप सार्वजनिक वाईफाई यूज़ कर रहे हैं और आपको कनेक्शन काफी स्लो लग रहा है तो बेहतर होगा कि आप उसे तुरंत डिस्कनेक्ट कर दें। अगर आपको साइन इन पेज पर आने में भी दिक्कत हो रही है तो तुरंब डिस्कनेक्ट हो जाएं। राउटर के वायरस के चपेट में होने के कारण इंटरनेट की स्पीड स्लो हो सकती है। इसलिए स्लो इंटरनेट के समय कनेक्ट न रहें।
– सार्वजनिक वाईफाई कनेक्शन यूज़ करते समय ऑनलाइन बैंकिंग या शॉपिंग करने की भूल बिलकुल न करें। हैकर्स या स्कैमर आपकी अकांउट डिटेल्स हैक कर सकता है। किसी भी तरह की ट्रांजैक्शन के लिए अपने मोबाइल डाटा का प्रयोग करना सुरक्षित होता है। बैंकिंग के लिए बैंक की ऑफिशियल ऐप का इस्तेमाल करना सेफ होता है।
– अगर आप ज्यादातर सार्वजनिक वाईफाई ही यूज़ करते हैं तो अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट्स, पर्सनल जीमेल और बैंक अकाउंट्स पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन कर लीजिए। ऐसा इसलिए है कि अगर किसी ने आपके पासवर्ड को हैक भी कर लिया तो भी वो आपकी पर्सनल डिटेल्स तक नहीं पुहंच पाएगा।
तो अगर आप अकसर सार्वजनिक वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें वरना आपकी पर्सनल डिटेल्स लीक हो सकती हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…