क्रिकेट को भारत में धर्म ऐसे ही नहीं कहा जाता…
कोई ना कोई तो वजह है जो हम सब भारतीय क्रिकेट के लिए जूनून की हद तक पागल है.
भारतीयों ने क्रिकेट के मैदान में अनगिनत रिकॉर्ड बनाये है. कुछ रिकॉर्ड तो ऐसे है जो शायद कभी नहीं टूटे और कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी है जिनके बारे में दुनिया सोचती थी कि ये रिकॉर्ड तो कभी नहीं टूट सकते, लेकिन हम लोग भी ऐसे है कि जो कोई नहीं कर सकता वो हम कर देते है.
अब 15 साल के प्रणव को ही ले लीजिये, दिखने में एक सामान्य सा लड़का है.
ठीक वैसा ही जैसा हम लोग रोज़ अपने आस पास देखते है. लेकिन इसकी शक्ल और शरीर पर मत जाना इस लड़के ने वो कर दिखाया जो सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन भी नहीं कर सके थे.
मुंबई के कल्याण मे प्रणव ने सोमवार को 117 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जब उसने 1899 में A J Collins का एक पारी में सर्वाधिक 629 रन बनाने का रिकॉर्ड नाबाद 652 रन बनाकर तोड़ दिया.
लेकिन प्रणव यहीं पर नहीं रुका अगले दिन उसने वो कर दिखाया जो आज तक कोई बल्लेबाज़ सपने में भी नहीं सोच सकता था. मंगलवार को प्रणव ने 1000 रन का जादुई आंकड़ा पार किया. प्रणव से पहले किसी ने भी 1000 तो क्या एक पारी में 700 रन भी नहीं बनाये थे.
प्रणव ने कुल 1009 रन बनाये उसके बाद भी वो आउट नहीं हुए. जब पारी घोषित की गयी तो प्रणव की टीम का स्कोर था तीन विकिट के नुक्सान पर 1465 रन.
व्यक्तिगत सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का और एक पारी में हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाने के साथ ही प्रणव की टीम ने भी सबसे ज्यादा रन बनाने के 90 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. पुराना रिकॉर्ड न्यू साउथ वेल्स के विरुद्ध विक्टोरिया द्वारा 1107 रनों का था.
प्रणव की 1009 रन की पारी में प्रणव ने मात्र 323 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उसने 59 छक्के और 129 चौके लगाए जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
प्रणव के 1000 रन बनाने की खबर जैसे ही फैली क्रिकेट के प्रशंसकों और खिलाडियों ने प्रणव को बधाइयों से लाद दिया. क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी प्रणव को बधाई दी और शुभकामनायें देते हुए कहा कि इसी तरह प्रणव आगे भी अपनी म्हणत और लगन से बड़े बड़े मुकाम हासिल करते रहे.
प्रणव के पिता ऑटो रिक्शा चलाते है, प्रणव को महाराष्ट्र सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा साथ ही साथ प्रणव की शिक्षा का खर्च भी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.
आशा करते है प्रणव की ये पारी सिर्फ एक बार का चमत्कार ना हो और वो आगे भी इसी तरह खेलते रहे और देश का नाम रोशन करते रहे.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…