भूकंप की तस्वीरें – इंसान ने प्रकृति के साथ जो विनाश का खेल खेला है उसके बाद प्रकृति भी एक विनाश का खेल इंसान के साथ खेलती है.
यह खेल ऐसा होता है कि इसके बाद सब कुछ संतुलन में आ जाता है.
आज हम आपको दुनिया के कुछ सबसे अधिक विनाशकारी भूकंप की तस्वीरें दिखाने वाले हैं जिनको देख आप समझ जाओगे कि प्रकृति के साथ कभी नहीं खेलना चाहिए-
भूकंप की तस्वीरें –
1. साल 2011 में टोक्यों के अंदर विनाशकारी भूकंप आया था और इसकी रियक्टर पैमाने पर तीव्रता 9 रही थी. तस्वीर बता रही है कि यह भूकंप कितना विनाशकारी था.
2. सन 1990 में चिली के अन्दर आया भूकंप वाकई बेहद खतरनाक भूकंप था. इसकी मारक क्षमता इस तरह की थी कि जैसे किसी ने शहर पर 1000 एटोमिक बम गिराए हों. इस भूकंप में कुछ 6000 लोग मारे गये थे.
3. असम और तिब्बत में यह भूकंप एक साथ आया था और यह साल भी 1950 का ही था. कुछ 3000 लोग इसके अंदर मारे गये थे.
4. भूकंप के सामने आपके फ्लाईओवर भी कुछ नहीं होते हैं. यह तस्वीर साऊथ कोरिया में आये भूकंप की बताई जा रही है.
5. यह तस्वीर साबित कर देती है कि आखिर भूकंप चीज क्या होती है. जब यह आता है तो जमीन के भी दो टुकड़े कर देता है.
6. साल 2001 में जब गुजरात के अंदर भूकंप आया था तो वह दुनिया का सबसे अधिक बुरा भूकम्प बताया जाता है. भारत और पाकिस्तान समेत इसमें कुछ 20000 लोग मारे गये थे.
7. साल 2015 में नेपाल का भूकम्प भी हाल का सबसे अधिक भयानक भूकंप था. इसके अंदर कुछ 9000 लोग मारे गये थे. इस भूकंप की तीव्रता कुछ 8 से ज्यादा थी.
8. अफ्रीका के देशों में भी भूकंप अक्सर अपनी उपस्थिति दर्ज करा देता है. यहाँ के लोग वैसे भूकम्प से काफी डरते हैं.
9. चाइना के अंदर साल 1920 में आया भूकम्प काफी विनाशकारी था. इसमें कुछ 2 लाख लोग मारे गये थे.
10. इटली में आया सन 1908 के भूकंप में भी 3 लाख से ज्यादा लोग मारे गये थे. यह अभी तक का सबसे भयानक और विनाशकारी भूकंप बताया जाता है.
ये है भूकंप की तस्वीरें – इस तरह से यह 10 भूकंप आज तक के सबसे अधिक विनाशकारी भूकंप बताये जाते हैं. भूकंप की तस्वीरें देखकर आप समझ जाओगे कि यह शब्द भूकंप ही कितना खतरनाक होता है.
हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र हनुमान जी के भक्तों की कोई…
साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…
चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…
घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…
कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…
स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…