आज हर काम मशीनों से होने लगा है ऐसे में वॉशिंग मशीन में कपड़े धोना भी आम बात है।
अब तो मध्यम वर्गीय घरों में भी कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन मिल ही जाती है। वॉशिंग मशीन के आने के बाद महिलाओं का काम काफी आसान हो गया है।
लेकिन छोटे घरों में कपड़े सुखा पाने की दिक्कत वहीं की वहीं है।
साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले लोगों के आंगन में भी पर्याप्त धूप नहीं आ पाती है और उनके गीले कपड़े सूखने में घंटों लग जाते हैं।
सर्दी के मौसम में तो कपड़े सूखने में कई-कई दिन लग जाते हैं। इसके अलावा टूर पर जाने पर सबसे बड़ी दिक्कत गंदे कपड़ो को संभालने की होती है।
अब हर जगह तो आपको वॉशिंग मशीन मिलने वाली है नहीं और न ही इतनी सुविधा कि आप आराम से अपने कपड़े धोकर सुखा सकें।
लेकिन अब आपकी इस तरह की सारी मुश्किलें दूर हो जाएंगीं।
दरअसल, सिडनी के एक छात्र माथ्यू कॉरी ने 400 ग्राम की एक ऐसी आधुनिक मशीन बनाई है जो सिर्फ एक मिनट में आपके सारे कपड़े सुखा सकती है।
माथ्यू कॉरी ने इस मशीन का नाम ड्राई-गो रखा है। इस ड्राई-गो मशीन में बने छेद गीले कपड़ों से पानी को सोखकर उसे भाप में परिवर्तित कर देते हैं।
कपड़े सुखाने के लिए आपको इस ड्राई-गो मशीन में लगी दो प्लेटों के बीच गीले कपड़े रखने होते हैं। इसके बाद सिर्फ एक मिनट में ये मशीन सारे कपड़े सुखा देती है।
कॉरी को ये आइडिया एशिया की यात्रा करने के दौरान आया।
इस यात्रा के दौरान कॉरी ने लोगों को बसों की खिड़कियों पर अपने गीले कपड़े, मोजे और रुमाल सुखाते देखा।
तभी कॉरी के दिमाग में एक ऐसी कपड़े सुखाने की मशीन बनाने का ख्याल आया जिसे कोई भी आसानी से अपने साथ लेकर जा सकता है।
कॉरी ने पिछले 10 महीनों में डिज़ाइनरों और इंजीनियरों के साथ मिलकर इस मशीन को तैयार किया है।
अब इसे आगे बढ़ाने के लिए कॉरी पैसे जुटा रहे हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…