ENG | HINDI

कैसा महसूस होता है जब आपको पॉर्न देखने के पैसे मिलते है – पढ़िए एक पॉर्न एडिटर की आपबीती

पॉर्न फिल्म एडिटर

वीडियो एडिटर का काम होता है किसी वीडियो से अनावश्यक हिस्सा काटकर और वीडियो में विभिन्न इफेक्ट्स डालकर वीडियो को और सुंदर बनाना.

कभी-कभी 5 मिनट की भी वीडियो को एडिट करने के लिए वीडियो एडिटर को बार-बार वह क्लिप देखनी पड़ती है.

इसमे उसे घंटो का समय लग जाता है.

अब सोचिए उन वीडियो एडिटर्स की क्या हालत होती होगी जो पॉर्न फिल्मों की एडिटिंग करते हैं.

चुंकि पॉर्न फिल्मों में कामुक दृश्यों का भरमार होता है ऐसे में पार्न फिल्मों की एडिटिंग करने वालों को दिनभर इन्हीं सब दृश्यों में घिरा रहना पड़ता है. कुछ लोगों को ऐसा लग सकता है कि अगर किसी को पॉर्न देखने के लिए पैसे मिले तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है पर यह काम इतना आसान नहीं है जितना की दिखाई पड़ता है.

अमेरिका में रहने वाले एक पॉर्न फिल्म एडिटर रॉबर्ट (बदला हुआ नाम) के अनुसार उनकी नौकरी काफी कॉमप्लिकेटड है. पॉर्न फिल्म एडिटर रॉबर्ट बताते हैं कि, “मैं दिन में 8 घंटे पॉर्न देखता हूँ पर इसका मतलब यह नहीं की मैं हर वक्त उत्तेजना में रहता हूँ और हस्तमैथुन करता रहता हूँ.”

पॉर्न फिल्म एडिटर रॉबर्ट के अनुसार, “मैं अपनी नौकरी को सिर्फ नौकरी की तरह लेता हूँ लेकिन कई बार उन्हें ऐसे दृश्य भी देखने पड़ जाते हैं जो कि बेहद घिनौने होते हैं.” पॉर्न एडिटर रॉबर्ट के अनुसार वे अपने काम को जरा सा भी इंजॉय नहीं करते. उनके अनुसार ऐसे दृश्य आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करते हैं.

रॉबर्ट बताते हैं कि ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने कई प्रोडक्शन कंपनियों में एडिटिंग की नौकरी के लिए अप्लाई किया था.

जब उन्हें कहीं भी सफलता नहीं मिली तो उन्होंने फ्रीलांसिंग करना शुरू कर दिया पर फ्रीलांसिंग से उन्हें इतना पैसा नहीं मिल पा रहा था कि वे अपने कमरे का किराया चुका सकें. मजबूर होकर उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री में नौकरी करना स्वीकार किया. रॉबर्ट बताते हैं कि उनके माता-पिता को नहीं पता की वे क्या काम करते हैं नाही वे अपने रेज्युमे में अपनी वर्तमान नौकरी की जिक्र करते हैं.

पॉर्न फिल्म एडिटर रॉबर्ट का सपना है कि वे हॉलीवुड फिल्मों की एडिटिंग करें. वे यह मानते हैं कि पॉर्न एडिटर के तौर पर काम करके उनकी एडिटिंग स्किल्स बेहतर हुईं हैं पर इस इंडस्ट्री से वे जितनी जल्दि हो सके निकल जाना चाहते हैं.

Article Categories:
कैरियर