आप खुद को कुछ दिन पानी से और भोजन से दूर कर दीजिये, तब एक सप्ताह में ही आपकी हालत कैसी हो जाएगी, यह बात आप समझ सकते हैं.
इसी तरह से हमारा घर होता है. यहाँ हर माह या हर तीन माह बाद मन्त्रों द्वारा शुद्धि नहीं की जाती है तो नकारात्मक शक्तियां घर पर हावी हो जाती हैं.
यह नकारात्मक शक्तियाँ आपको नजर नहीं आती हैं किन्तु आपको और आपके शुभ कार्यों को यह परेशान करती हैं और खासकर बच्चों को यह ज्यादा ही परेशान करती हैं-
चलिए देखते है इन नकारात्मक शक्तियों को दूर भागने क्या करना चाहिए –
सामान्य पूजा-पाठ –
1. हनुमान यज्ञ करवाने से होते हैं सर्व कार्य सिद्ध
साल में कम से कम दो बार तो व्यक्ति को अपने घर के अन्दर हनुमान यज्ञ करवाने ही चाहिए. हनुमान यज्ञ विधि-विधान पूर्वक करने में मात्र दो घंटे का ही वक़्त लगता है. घर में हनुमान यज्ञ से प्रसन्न होकर हनुमान जी का वास सदा रहता है. ध्यान रखें कि हनुमान यज्ञ किसी सिद्ध ब्राह्मण से ही करवायें.
2. सत्यनारायण कथा देती है सुख ही सुख
परिवार के अन्दर किसी को नजर लगी हो या कोई घर की कोई आत्मा परेशान हो तो तब भी अन्यथा तो हर तीन माह के बाद घर में सत्यनारायण की कथा का पाठ करा लेना चाहिए. सत्यनारायण जी की कथा में कुछ एक घंटे का ही समय लगता है. इस कथा को पूरा करने के लिए कोई बहुत अधिक परिश्रम भी व्यक्ति को नहीं करना पड़ता है.
3. सुन्दर काण्ड करने से खुलते हैं भाग्य
व्यक्ति को जब घर की मान-प्रतिष्ठा का गान चारों दिशाओं में वितरित करने का दिल तो तब उसको सुन्दर काण्ड का पाठ घर में करवाना चाहिए. वैसे साल में एक बार तो घर के अन्दर सुन्दर काण्ड का पाठ करवाना ही चाहिए.
4. रुद्राभिषेक करने से होता है विशेष लाभ
आप शिव के किसी भी पावन दिन या खासकर सावन महीने के अन्दर अन्यथा हर माह की मासिक शिवरात्री वाले दिन घर के अन्दर शिव का रुद्राभिषेक करवा सकते हैं. ऐसा करना व्यक्ति के और घर के सभी दुखों का अंत होता है.
5. रामायण का पाठ जो देगा मोक्ष
साल में एक बार तो व्यक्ति को घर के अन्दर रामायण का पाठ करवा ही लेना चाहिए. रामायण का पाठ करवाने से घर के अंदर हनुमान के चरण पड़ते हैं. जब रामनाम घर के अन्दर लिया जाता है तो खुद हनुमान वहां जरूर आते हैं ऐसा शास्त्र बताते हैं.
6. सक्षम हैं तो भंडारा जरूर करें
आप यदि सक्षम हैं तो हर माह या फिर साल में कुछ चार बार तो भंडारा जरुर करें. ऐसे लोग जो भोजन की जरूरत रखते हैं उनको आप भोजन करवायें. ऐसा ना हो कि आप भोजन केवल अपने ख़ास लोगों को करा दें बल्कि जरूरतमंद लोगों को अपने हाथ से भोजन करवाने से व्यक्ति को विशेष लाभ होता है.
ये सामान्य पूजा-पाठ नकारात्मक शक्तियों को दूर भागती है – तो यह 6 सामान्य पूजा-पाठ हर व्यक्ति को निरंतर एक समय बाद घर के अन्दर करवाते रहने चाहिए. इन सामान्य पूजा-पाठ का धार्मिक लाभ तो होता ही है बल्कि साथ ही साथ उस घर में सकारात्मक शक्ति भी बनी रहती है. तो अब आप सोचिये कि आपको कौन-सी पूजा-पाठ करवानी है.
वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…
संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…
वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…
धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…
साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…
उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…