6. सक्षम हैं तो भंडारा जरूर करें
आप यदि सक्षम हैं तो हर माह या फिर साल में कुछ चार बार तो भंडारा जरुर करें. ऐसे लोग जो भोजन की जरूरत रखते हैं उनको आप भोजन करवायें. ऐसा ना हो कि आप भोजन केवल अपने ख़ास लोगों को करा दें बल्कि जरूरतमंद लोगों को अपने हाथ से भोजन करवाने से व्यक्ति को विशेष लाभ होता है.
ये सामान्य पूजा-पाठ नकारात्मक शक्तियों को दूर भागती है – तो यह 6 सामान्य पूजा-पाठ हर व्यक्ति को निरंतर एक समय बाद घर के अन्दर करवाते रहने चाहिए. इन सामान्य पूजा-पाठ का धार्मिक लाभ तो होता ही है बल्कि साथ ही साथ उस घर में सकारात्मक शक्ति भी बनी रहती है. तो अब आप सोचिये कि आपको कौन-सी पूजा-पाठ करवानी है.