आप खुद को कुछ दिन पानी से और भोजन से दूर कर दीजिये, तब एक सप्ताह में ही आपकी हालत कैसी हो जाएगी, यह बात आप समझ सकते हैं.
इसी तरह से हमारा घर होता है. यहाँ हर माह या हर तीन माह बाद मन्त्रों द्वारा शुद्धि नहीं की जाती है तो नकारात्मक शक्तियां घर पर हावी हो जाती हैं.
यह नकारात्मक शक्तियाँ आपको नजर नहीं आती हैं किन्तु आपको और आपके शुभ कार्यों को यह परेशान करती हैं और खासकर बच्चों को यह ज्यादा ही परेशान करती हैं-
चलिए देखते है इन नकारात्मक शक्तियों को दूर भागने क्या करना चाहिए –
सामान्य पूजा-पाठ –
1. हनुमान यज्ञ करवाने से होते हैं सर्व कार्य सिद्ध
साल में कम से कम दो बार तो व्यक्ति को अपने घर के अन्दर हनुमान यज्ञ करवाने ही चाहिए. हनुमान यज्ञ विधि-विधान पूर्वक करने में मात्र दो घंटे का ही वक़्त लगता है. घर में हनुमान यज्ञ से प्रसन्न होकर हनुमान जी का वास सदा रहता है. ध्यान रखें कि हनुमान यज्ञ किसी सिद्ध ब्राह्मण से ही करवायें.