विश्व का इतिहास राजनीतिक लोगों की हत्याओं से भरा पड़ा है.
इतिहास में कई ऐसी नामी गिरामी राजनीतिक शख्सियत हुईं हैं, जिनकी सार्वजनिक कार्यक्रमों अथवा उनके आवास पर गोली मार कर हत्या की गई.
दुनिया में जिन राजनेताओं को गोली मारी गई उनमें भारत, पाकिस्तान और अमेरिका आदि कई महत्वपूर्ण देशों के लोकप्रिय नेता शामिल रहे हैं.
आईये ऐसे राजनेता जिनकी हत्या गोली मारकर की गई –
राजनेता जिनकी हत्या गोली मारकर की गई –
1 – अमेरिका के पहले रोमन कैथलिक और 35वें राष्ट्रपति जॉन फिट्जेरल्ड कैनडी को 22 नवंबर 1963 को टेक्सास में हमलावरों ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी. दूसरे विश्व युद्ध में सेना में कमांडर रहे कैनेडी अमेरिका के सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति बने थे.
2 – भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी किसी देश का नेतृत्व करने वाली दुनिया की दूसरी महिला थीं. 31 अक्टूबर 1984 को, दिल्ली की सफदरजंग रोड़ पर बने प्रधानमंत्री निवास में उनकी ही सुरक्षाकर्मियों ने उनके शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया.
3 – पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रही बेनजीर भुट्टो की 27 दिसंबर, 2007 को लियाकत नैश्नल पार्क में एक रैली के दौरान उनकी हत्या कर दी. जब वे लोगों का अभिवादन स्वीकार कर अपनी बुलेटप्रूफ कार में बैठकर जा रहीं थी, तभी भीड़ में से हमलावरों ने उन पर गोलियां दाग दी.
4 – भारतीय इतिहास के सबसे बड़े चेहरे और राजनैतिक कार्यकरता मोहनदास करमचंद गांधी की नत्थूराम गोडसे ने दिल्ली में 30 जनवरी 1948 को गोली मार कर हत्या कर दी थी. गोडसे गांघी जी की पाकिस्तान नीति और मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति को लेकर उनसे खफा था.
5 – अमेरिका के गांधी और वहां पर अफ्रीकी-अमेरिकियों के हक में नस्लभेद और रंगभेद के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले मार्टिन लूथर किंग जूनियर को 4 अप्रैल, 1968 को गोली मार दी गई. 1964 में किंग नोबल पुरस्कार जीतने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बने.
6 – मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात की 6 अक्टूबर 1981 को उनके सैनिकों ने उस वक्त हत्या कर दी गई जब राजधानी काहिरा में हजारों लोगों की मौजूदगी में फौजी परेड की सलामी ले रहे थे. सादात दुनिया में इजराइल पर हमले के लिए जाने जाते हैं.
7 – अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की 14 अप्रैल 1865, गुड फ्राइडे के दिन हत्या की थी. अमेरिका में गुलामी को खत्म करवाया. लिंकन अपनी सादगी, ईमानदारी और आदर के लिए जाने जाते थे.
8 – पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री और जिन्ना का दाहिना हाथ लियाकत अली को 16 अक्टूबर 1951 को गोली मारी गई. हमले के दौरान लियाकत अली रावलपिंड़ी में एक पब्लिक मीटिंग कर रहे थे जब हमलावरों ने उनकी छाती में दो बार गोली मारी.
9 – इजराइल के प्रधानमंत्री इत्जाक राबिन की उनके देश के ही एक नागरिक ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने वाला व्यक्ति राॅबिन द्वारा इजराइल फिलीस्तीन शांति समझौता करने को लेकर नाराज था.
ये है वो राजनेता जिनकी हत्या गोली मारकर की गई – बहरहाल, इन दिनों तुर्की में रूस के राजदूत की गोली मारकर हत्या करने के बाद राजनीतिक हत्याएं एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन आमतौर पर देखा गया है कि दुनिया में अधिकांश राजनीतिक हत्याओं की असल वजह का राज आज तक बाहर नहीं आ पाया है.
भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…
शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…
सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…
परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…
कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…
जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…