ENG | HINDI

नेताओं की ये फनी तस्वीरें देख हँस-हँस कर हो जाओगे लोटपोट!

नेताओं की फनी तस्वीरें

नेताओं की फनी तस्वीरें – जब से सोशल मीडिया का चलन हुआ है तब से क्या नेता क्या अभिनेता हर कोई आये दिन अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करते रहते है। लेकिन कुछ तस्वीरें ऐसी भी होती है लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर डाल दी जाती है उसके बाद ये तस्वीरें वायरल हो जाती है।

आज हम भारतीय राजनीति के नेताओं की ये फनी तस्वीरें आपके सामने लेकर आये है, जिनको देखकर आपकी हँसी छुट जाएगी।

आपको बता दें कि कुछ फोटोग्राफर्स ने इन नेताओं की फनी तस्वीरें ऐसे परफेक्ट टाइम पर खींचा है कि ये तस्वीरें अपने आप में यूनिक बन गई। हालाँकि लोगों को इन तस्वीरों को देखने में जरुर मजा आता है लेकिन नेतागण खुद अपनी ऐसी तस्वीरें नहीं देखना चाहेंगे। क्योंकि ये तस्वीरें देखने में इतनी फनी है कि आपको क्या खुद इन नेताओं को भी अपनी तस्वीर देखकर हँसी आ जायेगी।

ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है।

तो आइये देखते है भारतीय नेताओं की फनी तस्वीरें जिनको देखकर आप हँस-हँस कर लोटपोट हो जाओगे-

1.  कोई तो इनको दाद-खाज की दवाई लाकर दे दो।

2.  चारा घोटाले के बाद अब बिहार में जल्द ही मुरमुरा घोटाला आने वाला है।

3.  लगता है चच्चा ज्यादा एक्साइटेड हो गए है।

नेताओं की फनी तस्वीरें

4.  सॉरी…गलती से मिस्टेक हो गई।

नेताओं की फनी तस्वीरें

5.  शीला दीक्षित का ये कौन सा बर्थडे है जरा ध्यान से देखो।

नेताओं की फनी तस्वीरें

6.  बोरिंग भाषण सुनकर लगता है राहुल बाबा को नींद आ गई।

नेताओं की फनी तस्वीरें

7.  लगता है इनके दांतों में दर्द है कई दिनों से।

नेताओं की फनी तस्वीरें

8.  देश में कांग्रेस के बुरे दिन चल रहे है इसलिए ये सब भी करना पड़ रहा है।

नेताओं की फनी तस्वीरें

9.  56 इंच की छाती सिर्फ मोदी के पास ही नहीं इधर भी है जरा ध्यान से देखों।

नेताओं की फनी तस्वीरें

10.  आज पता चला राम जेठमलानी और धम्रेंद्र के बीच कितना प्यार है।

नेताओं की फनी तस्वीरें

ये भारत के नेताओं की ये फनी तस्वीरें – भारतीय राजनेताओं की ये फनी तस्वीरें आपको कैसी लगी हमें जरुर बताइयेगा।