उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में इस समय कलह मची हुई है.
यह पार्टी के झगड़े से अधिक पारिवार का झगड़ा है. जहां राजनीतिक विरासत को लेकर परिवार के लोग आपस में उलझे हुए हैं. देश में यादव परिवार जैसे कई अन्य सियासी परिवार और भी है जहां सियासी कुनबों में विरासत को लेकर जंग छिड़ी है।
सियासी कुनबों में विरासत को लेकर जंग –
1 – पटेल परिवार
उत्तर प्रदेश का ही एक अन्य सियासी परिवार है पटेल परिवार. कुर्मी नेता और अपना दल पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल के वर्ष 2009 में निधन के बाद से मां-बेटी के बीच राजनीतिक विरासत को लेकर जंग चल रही है. इस जंग में मां कृष्णा पटेल के साथ उनकी बड़ी बेटी पल्लवी पटेल और पार्टी के अन्य सांसद कुवंर हरिवंश सिंह है.तो दूसरी ओर अनप्रिया पटेल अकेले ही पार्टी पर अपना दावा ठोकर रही है. केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया को उनकी मां ने पार्टी महासचिव पद से हटा कर बड़ी बेटी पल्लवी पटेल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया.जिसके बाद परिवार में वर्चस्व की लड़ाई और तेज हो गयी.