ENG | HINDI

कई किसानों के पास TV नहीं और ‘डीडी किसान’ लांच कर रहे हैं नरेंद्र मोदी

poor-indian-farmer

जय जवान, जय किसान!

इसी मान्यता के चलते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी आज 4 बजे तक डीडी किसान चैनल का उदघाटन करेंगे.

यह चैनल किसानों के लिए एक बहुत बड़ी मदद साबित होगा, माननीय नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली का यही मानना है!

डीडी किसान चैनल को सभी DTH केबलों के ज़रिये प्रसारित करवाने का हुक्म आया है!

इस तरह से सभी DTH केबलों में डीडी किसान का प्रसारण होगा, फिर चाहे वह कोई भी केबल कंपनी हो. इस चैनल में किसानों के लिए नियुक्त की गई योजनाओं के अपडेट्स मिलते रहेंगे. किसानों को खाद, बीज और कृषि से सम्बंधित और बहुत सारी चीज़ों के बारे में समय दर समय जानकारी प्राप्त होती रहेगी. डीडी किसान दिन के 24 घंटे और हफ्ते के 7 दिन सक्रीय रहेगा.

लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि हमारे प्रधान मंत्री जी यह भूल रहे हैं कि भारत में आधे से ज़्यादा गरीब किसानों के पास TV नहीं है!

पिछले साल के आंकड़े हमें बताते हैं कि भारत में करीब-करीब 25 करोड़ लोगों के पास TV या मोबाइल फ़ोन, या रेडियो जैसा कोई उपकरण नहीं है जिसके सहारे सरकार उनसे संपर्क करे! और इस 25 करोड़ की संख्या में एक बहुत भारी संख्या किसानों की भी है. अब ऐसे में यह सवाल उठता है कि भला डीडी किसान किस तरह इन किसानों की मदद कर सकता है!

मेरे ख्याल से भाजपा सरकार को सबसे पहले तो पिछड़े इलाकों में वहाँ के लोगों की बुनियादी ज़रूरतें पूरी करनी चाहिए और फिर आगे की सोचनी चाहिए.

मैं यह नहीं कह रहा हूँ कि भाजपा सरकार का जो किसान डीडी का आईडिया है वह गलत है लेकिन इसके पहले उन्हें यह तो देख लेना चाहिए था कि हिन्दुस्तान में कितने किसानों के पास TV नहीं है.

अब तक आप समझ ही गए होंगे कि मैं क्या कहना चाहता हूँ!

अगर आप इस बात के साथ सहमत हैं और अपनी राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें और बेझिझक हमें यह बताएँ कि आप के दिमाग में क्या चल रहा है!