प्रकृति हम इंसानों के लिए एक वरदान है.
प्रकृति के पास इंसान की हर समस्या का समाधान और उपाय है.
आज हम आपको ऐसे पौधों के बारे बताएँगे जिसके घर में होने से आपके घर में सुख और सम्पति आएगी.
ये पौधे अपने आप में एक वरदान है. इनके घर में होने से न केवल घर में सुख सम्पत्ति बल्कि खुशी और शांति भी आती है बल्कि घर के वातावरण में शुद्धि आती है.
तुलसी
तुलसी एक अद्भूत औषधि पौधा है. तुलसी में रोग नाश करने का क्षमता होने के साथ तुलसी घर में आने वाली विपत्ति को रोकती है और जिन विपत्ति को रोक नहीं पाती उसका संकेत दे देती है.
केला
केला एक फलदार पौधा होने के साथ घर में सुख और सपत्ति के संकेत देता है. केला भी एक दिव्य गुणों से भरा पौधा है. हिन्दू धर्म के अनुसार केला के पौधे में भगवान् विष्णु का वास होता है और जिनके घर में यह पौधा होता है उनके घर की आर्थिक स्थिति कभी ख़राब नहीं होने देता.
अनार
अनार एक गुणकारी पौधा है. अनार का पौधा ग्रह दोष को दूर करने और इंसान को समृद्ध बनाने वाला पौधा है. इसका घर में होने से घर ग्रहों के दोष से बचता है.
मनीप्लांट
मनी प्लांट जैसा की नाम से पता चलता है. इसके घर में होने से घर में तरक्की होने के साथ साथ पैसे आने और घर में धन बढ़ने की बात भी बताई जाती है.
हल्दी
गुणकारी और चमत्कारी पौधा है. हल्दी एक मात्र ऐसी वस्तु है जिसका उपयोग हर काम में होता है, जैसे कि पूजा, औषधि, आहार, सौन्दर्य प्रसाधन. हल्दी सर्व गुण युक्त पौधा है. हल्दी तुलसी की तरह वरदान प्राप्त पौधा है.
पारिजात
पारिजात का पौधे के लिए शास्त्रों में लिखा है कि इसका वृक्ष समुद्रमंथन से निकला था. इसके फूल को भगवान् पर चढाने से स्वर्ण दान का पुन्य मिलता है और इसके घर में होने से सरे देवता की कृपा घर में बनी रहती है.
ये सारे पौधे न केवल प्रकृति अपितू इंसानों के जीवन में भी हरियाली बिखेर देते हैं. घर छोटा हो या बड़ा लेकिन इन पौधों को घर में रखकर आप अपने घर का वातावरण शुद्ध और समृद्ध बना सकते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…