हिन्दू धर्म सबसे प्रचीन धर्म है, जिसका प्रमाण हर जगह खुदाई, सभ्यता, ग्रंथो और शिलालेखों में मिलता है.
सिर्फ ग्रंथो और शिलालेखों में नही अपितु कुछ वहां मिलनेवाली वस्तु और मूर्ति से भी पता चलता है कि हिन्दू सबसे पुराना धर्म है जिनमे वर्ण की तरह ही धर्म और जाति का वर्गीकरण हुआ होगा.
हिन्दू धर्म की जड़े भारत और नेपाल के अलावा अन्य यूरोपीय देशो तक फैली हुई थी, जिनका प्रमाण आज भी देखने को मिलता है. इन प्रमाणों को परिवर्तित करने की कोशिश तो की गई लेकिन फिर भी उनमे हिन्दू धर्म की झलक आज भी दिखाई देती है.
आइये जानते हैं दुनिया की कुछ ऐसे जगह जो हिन्दू सभ्यता को प्रमाणित करती है.
इंडोनेशिया
इस देश में आज भी सबसे ज्यादा हिन्दू सभ्यता की झलक दिखाई देती है. वैसे तो इंडोनेशिया एक इस्लामिक देश है, लेकिन यहाँ आज भी कई प्राचीन हिन्दू मंदिर और जगह है जो हिन्दू सभ्यता की विशालता को सिद्ध करता है.
बाली में इमारत निर्माण के दौरान खुदाई से वहां मंदिर के अंश प्राप्त हुए थे, जिसकी खबर बाली ऐतिहासिक संरक्षण विभाग द्वारा दी गई थी. साथ ही हिन्दूओं की विशाल इमारत मिली जहाँ हिन्दू धर्म केंद्र होने की सम्भावना जताई गई थी. वर्तमान में जहां इन्डोनेशिन इस्लामिक यूनिवर्सिटी स्थापित है वहां एतिहासिक शिव लिंग की प्राप्ति हुई थी.
अमेरीका
सेंट्रल अमेरिका में शोधकर्ता चार्ल्स लिन्द्बेर्ग ने Mosquitia में एक जगह खोजी जिसका नाम La Ciudad Blanca रखा. इस शब्द का स्पेनिश में अर्थ ‘The White City’ है. यहाँ स्थानीय जनता वानर की मूर्तियों को पूजते है. इसलिए चार्ल्स ने कहा कि यह जगह वही खोई हुई जगह है जहां पर कभी हनुमान साम्राज्य होता था.
मिस्र
मिस्र में Quseir-al-Qadim खुदाई के समय एक टूटा जार प्राप्त हुआ, जिसको पहली शताब्दी के समीप का कहा गया, जिसमे तमिल ब्राह्मी लिपि में लिखी हुई लेख मिली जिसको एक ब्रिटिश इतिहासकार ने भारत में बना बर्तन बताया था.
ओमान
ओमन के खोर-रोरी क्षेत्र में भी एक प्राचीन घड़े का अंश प्राप्त हुआ, जो हिन्दू सभ्यता को प्रमाणित करता है. उसमे भी प्राचीन बह्रमी लिपि में लेख मिला. इसको भी पहली शताब्दी का अनुमान लगाया गया, जो भारत की प्रचीन व्यापार के फैलाव को दर्शाता है.
वेटिकेन
पी.एन.ओक के अनुसार वेटिकेन वाटिका के संस्कृत शब्द है और क्रिस्चानिटी कृष्ण नीति से लिया गया शब्द है. अब्राहिम ब्रह्मा का रूप है. यहाँ स्थित चर्च शिवलिंग की तरह दिखाई देता है. इसलिए यहाँ शिव मंदिर स्थापित होने और क्रिस्चन को हिन्दू परिवर्तित धर्म समझा गया है.
रोम
यहाँ खुदाई से शिवलिंग मिला था, जो रोम के Gregorian Etruscan Museum नामक संग्रहालय में है.
कंबोडिया
Siem Reap को कंबोडिया का दिल कहते है. इस स्थान पर अंकोरवाट स्थापित है, जो दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है. इसका इतिहास 900 साल पुराना बताया गया है. यहाँ का मंदिर एक स्क्वेयर मील भाग में फ़ैला है. यहां दीवारों में बने चित्र, मूर्तियां हिन्दू धर्म का प्रचीन इतिहास का वर्णन करती है. यहाँ के कई मंदिर टूट गए है. लेकिन इन मंदिरों की वस्तु कला मे शिव और विष्णु पूजे जाते थे. उनके साक्ष्य सुरक्षित रखे हुए हैं.
बांग्लादेश
बांग्लादेश भारत का ही भाग है और इसकी सभ्यता और इतिहास हिन्दू सभ्यता को प्रमाणित करता है. यह भारत का पूर्वी क्षेत्र था, जो पहले बंगाल के नाम से विख्यात था. यहाँ बौद्ध और हिन्दू धर्म के अनगिनत अवशेष आज भी मिलते है.
श्रीलंका
श्री लंका और भारत की कहानी सारी दुनिया जानती है. रामायण में रावण और राम का स्पष्ट वर्णन के साथ लंका का भी वर्णन है. लंका के राजा रावण ब्राह्मण कुल से थे और शिव की पूजा करते थे इसलिए यहाँ भी हिन्दू सभ्यता ही रही है.
इन सारे देशों में जो हिन्दू धर्म के और हिन्दू सभ्यता के साक्ष्य मिले यह सब बहुत प्राचीन और प्रमाणित है, जो हिन्दू धर्म की उत्पत्ति, हिन्दू धर्म के इतिहास और प्राचीन सभ्यता को दर्शाती है.
जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…
अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…
लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…
भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…
विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…
सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…