कंबोडिया
Siem Reap को कंबोडिया का दिल कहते है. इस स्थान पर अंकोरवाट स्थापित है, जो दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है. इसका इतिहास 900 साल पुराना बताया गया है. यहाँ का मंदिर एक स्क्वेयर मील भाग में फ़ैला है. यहां दीवारों में बने चित्र, मूर्तियां हिन्दू धर्म का प्रचीन इतिहास का वर्णन करती है. यहाँ के कई मंदिर टूट गए है. लेकिन इन मंदिरों की वस्तु कला मे शिव और विष्णु पूजे जाते थे. उनके साक्ष्य सुरक्षित रखे हुए हैं.