वेटिकेन
पी.एन.ओक के अनुसार वेटिकेन वाटिका के संस्कृत शब्द है और क्रिस्चानिटी कृष्ण नीति से लिया गया शब्द है. अब्राहिम ब्रह्मा का रूप है. यहाँ स्थित चर्च शिवलिंग की तरह दिखाई देता है. इसलिए यहाँ शिव मंदिर स्थापित होने और क्रिस्चन को हिन्दू परिवर्तित धर्म समझा गया है.