हिन्दू धर्म सबसे प्रचीन धर्म है, जिसका प्रमाण हर जगह खुदाई, सभ्यता, ग्रंथो और शिलालेखों में मिलता है.
सिर्फ ग्रंथो और शिलालेखों में नही अपितु कुछ वहां मिलनेवाली वस्तु और मूर्ति से भी पता चलता है कि हिन्दू सबसे पुराना धर्म है जिनमे वर्ण की तरह ही धर्म और जाति का वर्गीकरण हुआ होगा.
हिन्दू धर्म की जड़े भारत और नेपाल के अलावा अन्य यूरोपीय देशो तक फैली हुई थी, जिनका प्रमाण आज भी देखने को मिलता है. इन प्रमाणों को परिवर्तित करने की कोशिश तो की गई लेकिन फिर भी उनमे हिन्दू धर्म की झलक आज भी दिखाई देती है.
आइये जानते हैं दुनिया की कुछ ऐसे जगह जो हिन्दू सभ्यता को प्रमाणित करती है.
इंडोनेशिया
इस देश में आज भी सबसे ज्यादा हिन्दू सभ्यता की झलक दिखाई देती है. वैसे तो इंडोनेशिया एक इस्लामिक देश है, लेकिन यहाँ आज भी कई प्राचीन हिन्दू मंदिर और जगह है जो हिन्दू सभ्यता की विशालता को सिद्ध करता है.
बाली में इमारत निर्माण के दौरान खुदाई से वहां मंदिर के अंश प्राप्त हुए थे, जिसकी खबर बाली ऐतिहासिक संरक्षण विभाग द्वारा दी गई थी. साथ ही हिन्दूओं की विशाल इमारत मिली जहाँ हिन्दू धर्म केंद्र होने की सम्भावना जताई गई थी. वर्तमान में जहां इन्डोनेशिन इस्लामिक यूनिवर्सिटी स्थापित है वहां एतिहासिक शिव लिंग की प्राप्ति हुई थी.