विशेष

इन 18 तस्वीरों को देखकर आप भी बोल उठेंगे – मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है

मोदी सरकार के आने से देश में नई ऊर्जा शक्ति आ गयी है.

लोग बदल रहे हैं और भारत देश बदल रहा है. जो व्यक्ति दो कदम आगे बढ़ा रहा है वह व्यक्ति तरक्की कर रहा है तो इस तरह से हमारा देश आगे बढ़ रहा है.

तो इन 18 तस्वीरों को देख आप भी बोल उठेंगे! मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है-

1. देश में स्वछता को लेकर वाकई एक लहर चल रही है. साफ-सफाई करने वाले कर्मचारी भी काम के प्रति सचेत नजर आ रहे हैं.


2. योग जैसी लाभदायक चीज को आज विश्वभर में पहचान मिल रही है और योग के नाम पर भारत धर्म-जात को भूलकर एक हो रहा है.


3. सेना को नये हथियार मिल रहे हैं और अब एक सैनिक को बेकार नहीं समझा जा रहा है. सेना के जवानों को अब भरोसा हो गया है कि देश उनके साथ है.

4. भारतीय रेल में अब सुविधाओं की कमी नहीं हैं. रेल का सफ़र भी अब आरामदायक बनता जा रहा है.

5. देश में अब हाई-स्पीड ट्रेन का सपना साकार होता नजर आ रहा है.

6. देश के दूर-दूर और गाँव-गाँव तक सड़कों का निर्माण हो रहा है.

7. महिलाओं को रोजगार के नये साधन मिल रहे हैं. महिलायें सुरक्षित महसूस कर रही हैं.

8. स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं की कमी अब देश नहीं रो रहा है. अब गरीब जनता को भी आसानी से ईलाज मिल रहा है.

9. अब बिजली गाँव-गाँव तक पहुँच रही है. बच्चे रोशनी के कारण अपना भविष्य संवार रहे हैं.

10. गैस सिलेंडर का मिलना अब कोई सपना नहीं रह गया है बल्कि हर व्यक्ति एलपीजी पर खाना पका रहा है.

11. बुजुर्ग लोगों को पेंशन समय पर मिल रहा है और सीधे अकाउंट में मिल रहा है.

12. देश से अब भ्रष्टाचार खत्म हो रहा है.

13. संसद में सांसद लोग पूरी हाजरी लगा रहे हैं और अब देश का धन ऐसे ही बर्बाद नहीं हो रहा है.

14. देश की राजनीति से परिवारवाद खत्म हो रहा है.

15. लोग अपने रोजगार खोल रहे हैं. देश विकसित हो रहा है. देश में अब मजदूर नहीं, मालिक बन रहे हैं.

16. विश्व भारत के सामने अब झुक रहा है.

17. देश का युवा सक्षम बन रहा है. तकनीक के साथ वह कदम मिला रहा है.

18. इतना कुछ हो रहा है और भारत में सभी लोग रोजगार करना चाह रहे हैं.

तो अब इन तस्वीरों को देख आप बोल सकते हैं कि वाकई देश बदल रहा है. लेकिन कुछ लोग रोने का नाटक कर रहे हैं अक्योकी उनकी दूकान बंद हो रही है. अभी तक काफी कुछ किया है और बहुत कुछ करना बाकी है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

आखिर कौन था महान? अकबर या महाराणा प्रताप

इतिहास के ये दो शासक अकबर और महाराणा प्रताप का नाम हमने स्कूलों में कई बार…

6 years ago

जानिए – मृत्यु से पहले क्या थी महान सिकंदर की तीन इच्छाएं

हम बचपन से ही महान सिकंदर का नाम तो सुनते आ रहे है. उसके बहादुरी…

6 years ago

हमारे देश में सफल हुई दुनिया की पहली आयुर्वेदिक सर्जरी!

खबर मेरठ जिले से है, जहां पर चमत्कार हो गया है. महानगर के डॉक्टरों ने दुनिया…

6 years ago

जानिए क्यों पहनते है जनेऊ और क्या है इसके फायदे

जनेऊ हिन्दू धर्म की संस्कृति है. जिसे निभाना ही पड़ता है. जनेऊ में तीन धागे…

6 years ago

शिव का त्रिशूल जिसने ने सम्भाला है काशी को!

बारह ज्योतिलिंगो में से काशी को भगवान शिव की सबसे प्रिय नगरी कहा जाता है. इस बात…

6 years ago

क्या आप जानते है ये डाइनिंग टेबल मैनर्स जिन्हें फॉलो करना है बहुत ज़रूरी !

डाइनिंग टेबल मैनर्स - पूरे परिवार के साथ या फिर दोस्तों के साथ एक साथ…

6 years ago