विशेष

14 PHOTOS: कारगिल युद्ध की अनदेखी तस्वीरें ! तिरंगे को झुकने नहीं दिया था

कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के कारगिल जिले में हुए युद्ध का नाम है.

इसकी शुरुआत हुई थी 8 मई 1999 से जब पाकिस्तानी फौजियों और कश्मीरी आतंकियों को कारगिल की चोटी पर देखा गया था. वैसे

पाकिस्तान तो शायद 1998 से ही कारगिल युद्ध की तैयारी कर रहा था. उसने कारगिल की पहाड़ी पर अपनी पोस्ट बना ली थी और कुछ 5000 सैनिक चुपके से यहाँ भेज दिए थे.

लेकिन भारतीय वीर सैनिकों ने देश के तिरंगे झंडे को झुकने नहीं दिया था.

आज हम आपके सामने कारगिल युद्ध की तस्वीरें आपके सामने लेकर आये हैं- ये कारगिल युद्ध की तस्वीरें आपको बताएगी कि हमारे जांबाज़ जवान किस तरह लादे थे.

1. पाकिस्तानी सेना काफी ऊपर पहाड़ पर थी, उसके लिए यह युद्ध लड़ना आसान था लेकिन भारतीय सेना नीचे थी और इनके लिए युद्ध लड़ना मुश्किल हो रहा था.

2. इस तस्वीर की सच्चाई का तो पता नहीं लेकिन ऐसा बोला जाता है कि कुछ मिसाइल पर इस तरह के वक्तव्य लिखकर पाकिस्तान आर्मी के पोस्ट को तबाह किये गये थे.

3. भारतीय सेना के वीर जवान अपनी जान पर खेलकर भारत माता की रक्षा कर रहे थे.

4. इस तस्वीर के बारें में कुछ भी कहने की जरूरत शायद नहीं है, क्योकि भारत माता की रक्षा करने वाले सभी धर्म के सैनिक थे.

5. युद्ध वाकई तबाही साथ लेकर आता है लेकिन पड़ोसी देश इस बात को समझना शायद नहीं चाहता है.

6. पहले पाकिस्तान बोल रहा था कि यह युद्ध आतंकवादी लड़ रहे हैं लेकिन बाद में सच सामने आ गया था कि पाकिस्तानी सेना कश्मीर के कुछ हिस्सों पर कब्जा करना चाहती हैं.

7. विश्व के इतिहास में कारगिल युद्ध दुनिया की सबसे अधिक ऊंचाई पर लड़ा गया एक युद्ध था. भारतीय सेना के नाम यह युद्ध जीतने का इतिहास दर्ज है.

8. कारगिल युद्ध में भारतीय वायुसेना ने भी खूब काबिले तारीफ़ कार्य किया था.

9. यह तस्वीर बता सकती है कि भारतीय सेना ने किन परिस्थितियों में यह युद्ध लड़ा था और कैसे तिरंगे को झुकने से बचाया था.

10. यह तस्वीर भारतीय सेना की एक गन पोस्ट से है, जहाँ युद्ध को लेकर रणनीति बनाई जा रही है.

11. जीत की यह तस्वीर देख, पाकिस्तान को उसकी हैसियत याद दिलाई जा सकती है.

12. ऐसा बोला जाता है कि युद्ध से कुछ पहले पाकिस्तान के कई राजनेता और सेना के अफसर भी कारगिल वाली जगह पर आये थे. जो यह साबित करता है कि पाकिस्तान के इरादे कभी भी नेक नहीं रहे हैं.

13. जब थोड़ा था युद्ध धीमा हुआ तो आराम करते हुए वीर भारतीय सिपाही.

14. भारतीय वायुसेना के वह लडाकू जहाज जिन्होंने पाकिस्तान को धूल में मिला दिया था.

तो ये थी कारगिल युद्ध की तसवीरें – इन कारगिल युद्ध की तस्वीरें देखकर आपको अंदाज़ा हो गया होगा कि हमारे जवान किस तरह लादे थे.  इस तरह से भारत माता की रक्षा करते हुए कई भारतीय जवान शहीद भी हुए थे.

इन शहीदों को याद रखना बहुत जरुरी है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago