विशेष

PHOTOS: 19 जनवरी 1990 कश्मीर में एक काली रात! हिन्दू उस रात अपनी बेटियों को जहर की पुड़िया दे रहे थे

19 जनवरी 1990 को कश्मीर में एक काली रात थी – हिन्दू बस अपने जीवित रहने की प्रार्थना कर रहा था.

केंद्र सरकार और राज्य की सरकार ने एक चाल चली थी. केंद्र की सरकार चाहती थी कि कश्मीर से हिन्दू भगा दिए जाएँ और इसलिए एक रात के लिए कश्मीर से सरकार, पुलिस और सेना सभी गायब कर दिए गये थे.

कश्मीर में एक काली रात को याद करते हुए मशहूर हस्ती विद्याभूषण धर ने कई बातें अपने इंटरव्यू में बोली हैं.

इनका परिवार भी कश्मीर से निकाल दिया गया था.

आइये पढ़ते हैं कि क्या-क्या हुआ था कश्मीर में एक काली रात को –

1. फारुख अब्दुल्ला की सरकार बर्खास्त हो चुकी थी. कहते हैं कि 19 जनवरी 1990 को कश्मीर की सत्ता किसी के भी हाथ में नहीं थी. ना वहां पुलिस थी और ना ही सेना.

2. नये गवर्नर जगमोहन, कश्मीर नहीं पहुंचे थे तो कुलमिलाकर पहले ही हिन्दू समझ चुके थे कि आज की रात भगवान भरोसे है. आज हमारा क्या होगा कोई नहीं जानता था.

3. लाखों की संख्या में मुसलमान हाथों में मशाले लेकर निकल रहा था. पुलिस को कुछ नहीं पता था कि अब क्या करना है और कैसे करना है.

4. हिन्दू लोगों ने उस रात अपनी बहन-बेटियों को तहखानों में छुपा दिया था. सभी ने अपनी बच्चियों को जहर की पुड़िया दे दी थी ताकि कुछ अनहोनी होने पर वह इसे खा लें.

5. घाटी में नारे लग रहे थे कि यहाँ बनेगा पाकिस्तान. उग्रवादियों द्वारा भीड़ का प्रतिनिधित्व किया जा रहा था.

6. सरेआम हिन्दुओं को बोला जा रहा था कि या तो मिल जाओ और मुसलमान बन जाओ या फिर कटने के लिए तैयार हो जाओ.

7. कुछ महिलाओं के साथ में ब्लेड थे ताकि अगर उनकी इज्जत पर हमला होता है तो वह अपना गला काट लेंगी.

8. हिन्दू पंडित जो आज कश्मीर से निकल आये हैं वह बताते हैं कि पकिस्तान के झंडे लहराये जा रहे थे.

9. कश्मीरी पंडितों के ऊपर हुए अत्याचारों को आज कोई भीं पढ़ता है. असल में भारत के अन्दर हिन्दू भी सुरक्षित नहीं हैं इसका उदाहरण यह घटना ही है.

10. कश्मीर से बेदखल पंडित, कैंप में जीवन गुजारने को मजबूर हिनौर उम्मीद कर रहे हैं कि कोई आयेगा और इनकी घर वापसी करायेगा.

कश्मीर के अन्दर इस घटना के ऊपर मीडिया शांत रहता है और अगर किसी अन्य राज्य में कुछ और हो जाये तो यही मुख्य धारा का मीडिया सबकुछ बोलने लगता है. यह दर्शाता है कि हिंदुओं के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago