10. कश्मीर से बेदखल पंडित, कैंप में जीवन गुजारने को मजबूर हिनौर उम्मीद कर रहे हैं कि कोई आयेगा और इनकी घर वापसी करायेगा.
कश्मीर के अन्दर इस घटना के ऊपर मीडिया शांत रहता है और अगर किसी अन्य राज्य में कुछ और हो जाये तो यही मुख्य धारा का मीडिया सबकुछ बोलने लगता है. यह दर्शाता है कि हिंदुओं के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है.